देहरादून। हरिद्वार व देहरादून में कोरोना संक्रमित की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। पांच के मौत की खबर है। बुधवार को 1100 से अधिक संक्रमित पाए गए। देहरादून में 509व हरिद्वार में 308 संक्रमित केस सामने आए। मंगलवार को दून स्कूल के सात छात्र व पांच टीचर पॉजिटिव निकले। रुड़की आईआईटी में भी छह छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।



यह भी पढ़ें,pls clik
एक्सक्लूसिव- चंबा-टिहरी फलपट्टी- पूर्व डीएम ने वन मंत्रालय को ठेंगा दिखा लीज बढ़ायी
पहाड़ों से लेकर मैदान तक चलेगा किसान आंदोलन -राकेश टिकैत
पहाड़ों से लेकर मैदान तक चलेगा किसान आंदोलन -राकेश टिकैत

