देहरादून जिला समेत उत्त्तराखण्ड बना हॉटस्पॉट
वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने कहा, पूर्ण लॉकडौन हो।
कोरोना सैंपल की जांच की नयी दरें। देखें आदेश
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में बेकाबू कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार दस मई से कड़े कदम उठाने जा रही है। हरिद्वार कुम्भ के बाद बेकाबू हुए कोरोना के मामलों को लेकर राज्य सरकार विभिन्न चरणों पर मंथन कर रही है। सोमवार से लागू होने वाली प्रदेश की नयी गाइडलाइन में नए प्रतिबन्ध जुड़ेंगे। इधर, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बार बार पूर्ण लॉकडौन की मांग कर रहे हैं। उत्त्तराखण्ड के मैदानी जिलों में स्थिति विस्फोटक हो चुकी है। पहाड़ी जिलों में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है।सिस्टम की असफलता को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रदेश में मृत्यु व संक्रमण की दर में रोज इजाफा हो रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार कुछ संवेदनशील इलाकों में कोविड कर्फ्यू का दायरा बढ़ाने जा रही है। खास तौर से मैदानी इलाकों के ग्रामीण इलाकों को भी कर्फ्यू के दायरे में लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश व हिमाचल से लगी सीमा से हो रहे अन्तर्राज्यीय आवागमन को बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है। चूंकि उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों ने रोडवेज की बसों का संचालन बन्द कर दिया है। लिहाजा,उत्त्तराखण्ड से जाने वाली बसों को उत्तर प्रदेश की सीमा से वापस लौटना पड़ रहा है। अन्तर्राज्यीय आवागमन को भी प्रतिबन्धित किये जाने पर भी उत्तर प्रदेश, हिमाचल व अन्य राज्यों से फीडबैक लिया जा रहा है। अंतरजिला आवागमन में कोविड 19 का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
दुकानों के खुलने के मुद्दे पर भी सख्ती किये जाने की उम्मीद है। दुकानों के खुलने के समय को और भी नियंत्रित किया जाएगा। अभी दोपहर 12 बजे तक दूध,राशन व सब्जी की दुकानें खुल रही है। राशन की दुकानें गुरुवार-शनि को ही खुल रही हैं। कुछ राज्यों ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद कर दिया है। ऐसे में उत्त्तराखण्ड में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का संचालन कुछ दिन के लिए पूर्ण बन्द करने पर भी मंथन हो रहा है। शासन से जुड़े अधिकारी अन्य राज्यों से भी फीडबैक।ले रहे हैं।
मौजूदा समय में प्रदेश सरकार के मंत्री हरक सिंह रावत पूर्ण लॉकडौन की मांग कर रहे हैं। हरक सिंह लगातार इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेर रहे हैं।
कोरोना सैंपल की जांच की नयी दरें
Pls clik
अब 10 मई से युवाओं को लगेंगे टीके,एक लाख वैक्सीन मिली
स्वास्थ्यकर्मी कोरोना टेस्ट करा घर न बैठें, जी-जान से जुटे -डॉ बिष्ट
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245