दोनों सिपाही पिथौरागढ़ जिले में तैनात
दो कारों में आठ किग्रा चरस बरामद
अविकल उत्त्तराखण्ड
ऊधमसिंह नगर। किच्छा पुलिस ने चरस तस्करी में लिप्त दो पुलिस कर्मियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ किग्रा चरस बरामद की है। गिरफ्तार किए गए दोनों पुलिस कर्मी पिथौरागढ़ जिले में तैनात है।
उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी दिलीप कुंवर ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया एसएसआई राजेश पाण्डे को मुखबिर ने सूचना दी कि लालपुर में मजार की पुलिया के पास दो सफेद कार खड़ी हैं, जिनमें सवार व्यक्तियों के पास चरस है। वे चरस को बेचने की डील कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही एसआई सतेंद्र बुटोला और कांस्टेबल अर्जुन पाल व प्रवेश को लेकर एसएसआई पाण्डे मौके पर पहुंचे और दोनों कारों की तलाशी ली।
तलाशी में दोनों कारों में करीब आठ किग्रा चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों कारों में बैठे चार व्यक्तियों
विपुल शैला पुत्र चंद्र सिंह निवासी आदर्श काॅलोनी, खटीमा, पीयूष खड़ायत पुत्र बहादुर सिंह निवाी टिकरी, खटीमा, प्रताभ सिंह बिष्ट निवासी अमा ऊ, खटीमा और दीपक पांडे निवासी खेती खान, चंपावत को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर पता चला कि प्रभात सिंह बिष्ट और दीपक पांड उत्तराखंड पुलिस के सिपाही हैं तथा वर्तमान में पिथौरागढ़ जिले में पोस्टेड हैं।
Pls clik
दुगड्डा नपा के पूर्व अध्यक्ष दीपक बडोला का दून में हुआ निधन
उच्च शिक्षा में उत्त्तराखण्ड ने बहुत आयाम स्थापित किये- डॉ धन सिंह
भव्य IMA POP- भारतीय सेना का हिस्सा बने 341 जाबांज अफसर
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245