गुडवर्क- ठगों ने 40 हजार उड़ाए, साइबर पुलिस ने वापस कराए

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। साइबर ठगों का लोगों को लूटने का क्रम जारी है। देहरादून के दो मामलों में ठगों ने बैंक खतों से 40 हजार की रकम उड़ा ली लेकिन साइबर पुलिस की तत्परता से पूरी रकम वापस कर दी गयी।

एसटीफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि साइबर अपराधियों ने एयर फोर्स का फार्म भर रही रायपुर की एक महिला के खाते से 9999 रुपये उड़ा लिए थे। उस महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में प्रार्थना पत्र देकर बताया वह एयरफोर्स का फार्म भर रही थीं। जब उसने फार्म फीस की आनलाइन पेमेंट की तो वह पेमेंट फेल हो गयी। इसके बाद परेशान महिला ने गूगल पर कस्टमर केयर नम्बर तलाश कर फोन किया।

फोन रिसीव करने वाले धनराशि वापस कराने के महिला को एक लिंक भेजा व लिंक में अपनी बैंक डिटेल आदि भरने के लिए कहा। महिला ने उस पर विश्वास कर लिंक को खोलकर अपने खाते से संबंधित विवरण, पासवर्ड, ओटीपी आदि दर्ज कर दिया। इसके कुछ देर बाद उसके 9999 रुपये की निकासी हो गई।

साइबर थाने के उप निरीक्षक आशीष गुसाईं ने तत्काल ई-वालेट पेटीएम से सम्पर्क स्थापित कर शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि  9999 रुपए वापस कराए ।

एक अन्य ठगी के मामले में
पटेलनगर निवासी एक व्यक्ति को किसी ने फोन कर स्वयं को क्रेडिट कार्ड विभाग से बताते हुए क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर उससे क्रेडिट कार्ड नम्बर एवं ओटीपी की जानकारी ले ली।
और खाते से 29,998 रुपये निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने संबंधित ई-वॉलेट कम्पनी रोजरपे से न केवल शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि वापस कराई बल्कि कंपनी के बंगलुरु के खाते को भी ब्लाक करा दिया। इस प्रकरण की जांच एसआई राजीव सेमवाल ने की।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *