अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में कोरोना के बढ़ते खतरे व महाकुम्भ में महामारी एक्ट की उड़ रही धज्जियाँ के बीच उत्त्तराखण्ड सरकार ने सरकारी कार्यालयों में सावधानी बरतने को कहा है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने 14 अप्रैल बुधवार को तीन पेज के जारी आदेश में सरकारी कार्यालयों में कोरोना से बचाव के सभी उपाय करने पर जोर दिया है। कार्यालय परिसर में साफ सफाई, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क सेनेटाइजर का उपयोग आदि पर जोर दिया गया है। 25 सूत्री लंबे चौड़े निर्देशों में कहा है कि कार्यालय में छींकते व खांसते समय मुंह व नाक में रूमाल रखें। बाहर से खाना न मंगाए। ग्रुप में न घूमे। सोशल distencing का पालन करें। (देखें आदेश)




Pls clik, more news
मलिन बस्तियों का विनियमितिकरण व सौंदर्यीकरण होगा : मुख्यमंत्री

