कोटद्वार में मिला कंकाल किसी युवक का, मौत करीब दो महीने पहले हुई-पोस्ट मार्टम रिपोर्ट

डीएनए जांच के लिए आगे बढ़ेगी कोटद्वार पुलिस

अविकल उत्त्तराखण्ड

कोटद्वार।  बीते 18 दिसंबर को मस्जिद के सामने वाली बरसों पुरानी जर्जर इमारत को गिराने में मिले कंकाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है । रिपोर्ट के मुताबिक कंकाल किसी पुरुष का है । उम्र करीब 17 से 25 साल । और लंबाई 170 cm यानी 5 फीट 5 इंच के लगभग। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मौत का समय करीब दो महीने पहले बताया गया है। सिर पर चोट का निशान मिला है।अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय का कहना है कि कंकाल के पास मिले कपड़ों से उसके बारे में पता लगाया जा रहा है ,इस बाबत स्थानीय दर्जी से भी बात हुई है।  कपड़े करीब 40 साल से अधिक पुराने हैं।

Kotdwar skeleton mystery


अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि कंकाल की डीएनए जांच के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में कंप्यूटर के जरिए कंकाल का एक काल्पनिक चित्र भी बनाया जाएगा। उन्होंने स्थानीय पुराने कोटद्वार वासियों से एक बार फिर अपील की है। उन्होंने कहा कि इस जर्जर इमारत में रह रहे लोगों के बारे में अगर कोई सूचना हो तो कृपया वहां पुलिस से शेयर करें। उन्होंने कहा कि गुमशुदा लोगों की सूची पर भी नजर डाली जा रही है। उन्होंने कहा कि कंकाल के आसपास मिले कपड़े उसकी लंबाई से मेल खाते हुए नहीं दिखते।

Kotdwar skeleton mystery
प्रदीप राय,अपर पुलिस अधीक्षक

गौरतलब है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अतिक्रमण हटाने में जुटी पुलिस को यह नर कंकाल मिला था। कंकाल के आसपास हिंदुस्तान अखबार वह मनोहर कहानियां की प्रति भी मिली थी। इसके अलावा सहारनपुर मेड टिंक्चर की बोतल, कुछ कपड़े व जूते भी मिले थे।  हिंदुस्तान और मनोहर कहानियां की प्रति 1971 व 74 के आसपास की बताई गई थी। इधर, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में दो महीने पहले मौत होने बताए जाने से पुलिस की गुत्थी सुलझने के ज्यादा आसार बन गए हैं।

यह भी पढ़ें, कंकाल के इर्द गिर्द क्या क्या मिला, pls क्लिक

नरकंकाल..टिंक्चर…मनोहर कहानियां.. हिंदुस्तान, सस्पेंस व थ्रिल से छलकी पसीने की बूंदे

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *