शासन ने 2 आईएएस व 3 पीसीएस की जिम्मेदारी बदली।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। शासन ने शुक्रवार को दो IAS व तीन PCS समेत छह अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल किया।यू एस नगर कर डिप्टी कलेक्टर आईएएस विकास मिश्रा से नगर आयुक्त की जिम्मेदारी हटा दी गयी। टेहरी की डिप्टी कलेक्टर आईएएस आकांक्षा वर्मा को यूएस नगर इसी पद पर भेजा गया। साथ ही काशीपुर आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया।
चमोली के डिप्टी कलेक्टर पीसीएस अनिल चन्याल नादेही चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक बनाकर भेजे गए। चमोली की डिप्टी कलेक्टर सीमा विश्वकर्मा को अल्मोड़ा बहज गय्या है। पीसीएस देवकृष्ण तिवारी से अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी एवम ग्रामोद्योग बोर्ड से हटाकर सचिवालय सेवा के अपर सचिव सुरेश जोशी को यह जिम्मेदारी दी गयी।

Pls clik
ब्रेकिंग- जाने माने पर्यावरणविद सुन्दर लाल बहुगुणा का निधन
अब सीएचसी व पीएचसी में भी होगी कोविड जांच, केरल से छह गुना ज्यादा डेथ रेट


