अविकल उत्तराखंड
देहरादून। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन कार्यक्रम / योजना के अन्तर्गत जनपद देहरादून में 14 से 23 वर्ष (14 से 17, 17 से 19, 19 से 21 एवं 21 से 23 वर्ष) तक की आयु के प्रत्येक श्रेणी में 25-25 बालक/बालिकायें यानी कुल 200 खिलाड़ियों 100 बालक एवं 100 बालिकाओं को रू० 2000.00 प्रतिमाह प्रति खेल प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है।
इसके तहत 12 खेलों (एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, कबड्डी, फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, जूडो, कराटे, टेबल टेनिस) में आवश्यक खेल विशिष्ट मोटर क्षमता परीक्षण एवं खेल / स्पर्धा विशिष्ट कौशल परीक्षण के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाना है।
देहरादून में 17 एवं 18 अगस्त को विकासखण्ड / नगर पालिका / नगर निगम स्तर की चयन प्रकिया का समापन हुआ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245