सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, मेला शांति पूर्वक सम्पन्न
अविकल उत्तराखंड
पौड़ी । जनपद के सुप्रसिद्ध डांडा नागराजा मेले में विगत वर्षों की तरह श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
मंदिर परिसर पर समाजिक संगठनों एवं मंदिर के भक्तों द्वारा मंदिर पर पर कई विशाल भंडारे एवं पेयजल व्यवस्थाएं बना रखी थी।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लोक गायक मुकेश कठैठ एवं उनकी टीम द्वारा मंदिर परिसर में विगत 14 वर्षों से निरंतर सांस्कृतिक एवं धार्मिक संध्या भजनों की विभिन्न प्रस्तुतियां दीं जा रहीं है। जिसमें मुख्यतया राधा कृष्ण, शिव पार्वती नृत्य आकर्षण केंद्र रही।
इस वर्ष पहली बार नंदा राजजात डोली यात्रा की प्रस्तुति भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रही ।
लोक गायक मुकेश ,मनीष लखेड़ा,और उनके सहयोगी कलाकारों ने एक से एक भजनों की प्रस्तुतियां दीं जिस से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।

मेले में आए श्रद्धालु भजनों पर खूब थिरके ।इस बार मेले में विशेष श्रद्धालुओं में दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संजय धर्मा दरमोडा,पूर्व आईएएस अधिकारी एवं कांग्रेस नेता सुंदरलाल मुयाल, एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट,प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष कमल रावत,प्रधान संगठन कोट विकास अध्यक्ष विजय दर्शन बिष्ट,संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी दीपक चंद्र सेट ने भी मंदिर के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।
मेले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे नायब तहसीलदार पौड़ी संजय नेगी एवं उनकी तीनों पट्टियों की राजस्व पुलिस टीम की मेला स्थल पर मुस्तैदी रही है।
पौड़ी जनपद के कंडवालस्यू पट्टी स्थित सिद्धपीठ डांडा नागराजा मंदिर में हर वर्ष बैशाख के दूसरे दिन यह मेला आयोजन होता है।
श्री डांडा नागराजा मंदिर परिसर में मेला का शुभारंभ श्री डांडा नागराजा धर्म क्षेत्र के अध्यक्ष सुभाष देशवाल एवं पुजारी गणेश देशवाल ने किया ।
सभी अतिथियों को श्री डांडा नागराजा मंदिर का पीला पटका पहनाकर व श्री डांडा नागराजा मंदिर की स्मृति चिन्ह के रूप में प्रतिमा भेंट कर पुजारी गणेश देशवाल एवं श्री डांडा नागराजा मंदिर धर्म क्षेत्र के अध्यक्ष सुभाष देशवाल द्वारा सम्मानित किया गया ।
मेले को सम्पन्न करवाने में श्री डांडा नागराजा मंदिर समिति अध्यक्ष कमलेश चमोली, जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट,उपेंद्र भट्ट,राजेंद्र प्रसाद बिजलवाण, बीरेंद्र प्रसाद भट्ट,शशिकांत चमोली,रणवीर सिंह,महवीर सिंह रावत,किशोर देशवाल,विनोद देशवाल देवेंद्र कुकरेती, सुमन रावत,नथी सिंह रावत,आदि सहयोग रहा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245