कैंडल मार्च- मृतका के परिजनों व लोगों की न्याय की मांग
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। बीते दिनों रेसकोर्स क्षेत्र में एक नाबालिग नौकरानी की हत्या के मामले को आत्महत्या में बदलने के मामले में सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों ने परिजनों के साथ गांधी पार्क से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला। और महात्मा गांधी की मूर्ति पर मोमबत्तियां लगाई। इस मौके पर वक्ताओं ने पुलिस जांच में तेजी लाने की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि जिस समय मासूम नाबालिग लड़की की आत्महत्या/हत्या हुई, उस समय घर में मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही बिना किसी पक्षपात के विस्तृत जांच करें, साथ ही इसमें तेजी भी लाएं।
शांतिपूर्ण तरीके से निकाले गए कैंडल मार्च में मृतका चांदनी की दादी पुकारी देवी, माता बीना देवी, पिता लक्ष्मी साहनी, प्रमोद, संजू देवी, मंजू देवी, सुषमा के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल, सामाजिक कार्यकर्ता रेखा मजूमदार, भावना पुंज, श्रद्धा, सर्वज्ञ विद्यार्थी, सुविज्ञ विद्यार्थी, शिवांग खन्ना, अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय बिड़ला परिजनों मौजूद रहे।
यह चर्चित मुद्दा विधानसभा सत्र में भी उठा था।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245