डीएम सोनिका ने कहा, 15 दिन में माल रोड के कार्य पूरे होंगे
हाल ही में माल रोड की दुर्दशा का मसला मीडिया की सुर्खियां बना
अविकल उत्तराखंड /देहरादून। मुख्य सचिव एस एस संधू ने आज मसूरी माल सौन्दर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मॉल रोड का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।
मुख्य सचिव द्वारा लाइब्रेरी का पिक्चर पेलासेट, माल रोड का निरीक्षण किया गया।
मुख्य सचिव ने कहा कि माल रोड के सुधारीकरण के कार्य में थोड़ा विलंब हुआ है लेकिन अधिकारियों को तय समय पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने सभी विभागों के आदिकारियों को तालमेल से कार्य करते हुए जल्द ही सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि कार्य में विलंब हुआ है और निरंतर बरसात होने से कार्य में बाधा आती रही है लेकिन 15 दिनों के भीतर माल रोड का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी ने कहा कि माल रोड के सुधारीकरण को लेकर लोक निर्माण विभाग को धनराशि जारी कर दी गई है। कहा कि सड़कों को लेकर योजना बनाई जाएगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245