सीएम ने कोटद्वार के आपदा प्रभावित इलाके का दौरा किया

अविकल उत्तराखण्ड

कोटद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कोटद्वार पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। शुक्रवार शाम कोटद्वार के आपदा प्रभावित क्षेत्र गाड़ी घाट स्थित क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से पुल के निर्माण के संबंध में जानकारी ली, और उन्होंने जिलाधिकारी आशीष चौहान को क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण को युद्ध स्तर पर निर्माण करने को कहा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने मालन नदी पर ह्यूम पाइप की मदद से बने वैकल्पिक पुल का निरीक्षण किया।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भारी बारिश के कारण आ रही बाढ़ की समस्या से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता डीपी सिंह से मालन नदी के क्षतिग्रस्त पुल और वैकल्पिक पुल की जानकारी ली , उन्होंने कोटद्वार वासियों को हर संभव मदद करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया।

https://www.facebook.com/pushkarsinghdhami.uk/videos/299052436010298

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *