हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सुशासन कैम्पों का आयोजन

भवन मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए विशेष अभियान

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार के “सरलीकरण, समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि” के मंत्र को साकार करते हुए, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने अपने विकास क्षेत्रान्तर्गत एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल वाले व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु सुशासन कैम्पों का आयोजन करने के निर्देश जारी किए हैं।

सुशासन कैम्प की समय-सारणी:

कैम्प की मुख्य विशेषताएं:

संबंधित क्षेत्र के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, तकनीकी सुपरवाइजर, वास्तुविद/अभियंता/मानचित्रकार तथा प्राधिकरण तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहेंगे।

समस्त आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने पर मानचित्र स्वीकृति कैम्प स्थल पर ही तत्काल दी जाएगी।

आवेदकों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर स्वीकृति प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा।

प्रचार-प्रसार के लिए फ्लैक्स एवं बैनर लगाए जा रहे हैं।

ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों के संदर्भ में भी आवेदकों और संबंधित वास्तुविदों/मानचित्रकारों को दूरभाष और ग्रुप संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है।

आमजन से अपील:
जो व्यक्ति अपना एकल आवासीय भवन मानचित्र या 75 वर्ग मीटर भूखण्ड क्षेत्रफल का व्यवसायिक मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथियों में निकटतम सुशासन कैम्प में उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *