तीन साल के मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला

क्षेत्र में हड़कंप के हालात 

अविकल उत्तराखंड/ टिहरी। लंबगांव के प्रतापनगर ब्लॉक में गुलदार की दहशत का माहौल बना हुआ है, यहां के भदूरा पट्टी के भरपूरिया गांव में गुलदार की दहशत लोगों में उस समय बनी जब एक तीन साल के मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया। गुलदार की इस धमक से पूरा भदूरा पट्टी दहशत में है। मासूम बच्चा अपने मा- बाप का इकलौता चिराग था। शनिवार शाम को लगभग 7:30 बजे के आस- पास तीन साल का मासूम आरव अपनी मां धर्मा देवी के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। शाम का अंधेरा देख मां अंदर लाइट खोलने के लिए गई, कि तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने आरव पर हमला कर दिया। गुलदार मासूम को घर के आंगन से उठाकर खेतों की ओर ले गया। बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुन मां और पड़ोस के लोग बाहर आए, तो उन्हें कहीं भी आरव नहीं दिखा। 

परिजन व लोगों द्वारा काफी ढूढ़ृ-खोज के बाद बच्चा घर से 50 मीटर दूर धान के खेतों के बीच रोते हुए मिला। परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव लेकर पहुंचे। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। वन रेंज अधिकारी मुकेश डिमरी, थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि शाम 7.30 बजे भरपूरिया गांव से गुलदार के हमले की सूचना मिली थी। टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो रही थी कि परिजन घायल अवस्था में बच्चे को उपचार के लिए लंबगांव अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया। 

बच्चे की गर्दन पर कई घाव थे। सभी ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को नरभक्षी घोषित कर मार गिराने की मांग की है, साथ ही वन विभाग की टीम को गांव में गश्त बढ़ाने को भी कहा है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *