मजदूरों के सम्मान में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण का अभिनव आयोजन

अविकल उत्तराखंड

हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) द्वारा आज मजदूर दिवस के अवसर पर निर्माण परियोजनाओं पर कार्यरत श्रमिकों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संबंधित परियोजनाओं की कार्यदायी संस्थाएं भी सम्मिलित रहीं। श्रमिकों को उपहार, भोजन सामग्री तथा अन्य सम्मान स्वरूप वस्तुएं भेंट की गईं।

यह आयोजन प्राधिकरण की प्रमुख परियोजनाओं जैसे हरकी पैड़ी क्षेत्र में पुलों का विद्युत सौंदर्यीकरण, यूनिटी मॉल, आसफनगर गंगा व्यू आवासीय योजना, इन्द्रलोक आवासीय योजना (भाग-2), रूड़की एवं लक्सर के मिनी स्टेडियम/स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और भगवानपुर में निर्माणाधीन झील विकास परियोजना से जुड़े मजदूर भाइयों के साथ भी मनाया गया।

श्रमिक हितों की रक्षा हेतु प्राधिकरण की प्रतिबद्धता
प्राधिकरण ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि वे मजदूरों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं तथा उनसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही कार्य कराएं। प्राधिकरण का मानना है कि राष्ट्र के निर्माण में श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनकी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता के बिना विकास संभव नहीं है।

हमारा संगठन श्रमिकों के सामाजिक, आर्थिक और कार्यस्थल अधिकारों के प्रति सजग है तथा उनके लिए सम्मानजनक व सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *