मानचित्र स्वीकृति हेतु हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सुशासन कैम्पों का सफल आयोजन

हरिद्वार। प्रदेश सरकार के सुशासन के मंत्र “सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि” के अंतर्गत हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा एकल आवासीय भवनों एवं 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल वाले व्यावसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु सुशासन कैम्पों का आयोजन शाखा कार्यालय, रुड़की तथा मुख्यालय, हरिद्वार में किया गया।

रुड़की कैम्प का विवरण:

प्राप्त कुल मानचित्र आवेदन: 154

आवासीय: 140

व्यावसायिक: 14

स्वीकृत मानचित्र: 105

प्रक्रियाधीन: 49

हरिद्वार कैम्प का विवरण:

प्राप्त कुल मानचित्र आवेदन: 41

आवासीय: 40

व्यावसायिक: 01

स्वीकृत: 20

निरस्त: 14

प्रक्रियाधीन: 07

कुल विवरण:

प्राप्त कुल आवेदन: 195

आवासीय: 180

व्यावसायिक: 15

स्वीकृत मानचित्र: 125

निरस्त आवेदन: 14

प्रक्रियाधीन आवेदन: 56 (जिनका निस्तारण आगामी दो दिवसों में किया जाएगा)

उपाध्यक्ष द्वारा कैम्प स्थलों का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया।

आगामी सुशासन कैम्पों की तिथियां:

मुख्यालय-हरिद्वार: 02, 05, 07, 09, 13, 15, 19 एवं 21 मई 2025

ब्लॉक बहादराबाद: 09 एवं 13 मई 2025

शाखा कार्यालय-रुड़की: 02 मई 2025

ब्लॉक भगवानपुर: 05 एवं 07 मई 2025

जो भी व्यक्ति अपना एकल आवासीय अथवा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल वाले व्यावसायिक भवन का मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों सहित कैम्प में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *