ज्योतिर्विद प. भाष्करानन्द की स्मृति में विभूतियों का सम्मान

अविकल उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड के साहित्य, संस्कृति एवं कला के लिए समर्पित कलश लोक संस्कृति चैरिटेबिल ट्रस्ट ने रुद्रप्रयाग के आधुनिक निर्माता श्री 108 स्वामी सच्चिदानन्द महाराज की स्मृति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संतोष रावत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग, कार्यक्रम अध्यक्ष लखपत सिंह राणा प्रधानाचार्य एवं संस्थापक डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी एवं विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं स्वामी सच्चिदानन्द महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

समारोह में ज्योतिर्विद पण्डित स्व. भाष्करानन्द बेंजवाल की स्मृति में रूद्रप्रयाग के विकास के लिए समर्पित रहे व्यक्तियों सहित नई पीढ़ी के होनहार युवाओं को सम्मानित किया गया।

स्व. माया राम पुरोहित, स्व. विश्वेश्वर दत्त नौटियाल,स्व. हरिकृष्ण चौकियाल, स्व. नारायण दत्त गैरोला वैद्य, स्व. रामेश्वर दत्त खण्डूड़ी, स्व. लीला नन्द नौटियाल,स्व. आचार्य देवानन्द बहुगुणा,स्व. ज्योतिर्विद पण्डित उत्तम राम बेंजवाल सम्मानित होने वाली दिवंगत विभूतियां रहीं जिन्होंने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वामी जी का सहयोग किया। इसी के साथ नई पीढ़ी के तीन सदस्यों विनोद भट्ट शिक्षक व संपादक चन्द्रदीप्ति पत्रिका, युवा समाज सेवी शैलेन्द्र गोस्वामी व युवा चित्रकार श्रीमती संगीता किमोठी को भी सम्मानित किया गया। स्वागत संबोधन में चन्द्रशेखर बेंजवाल ने स्वर्गीय स्वामी जी एवं ज्योतिर्विद पण्डित भाष्करानन्द बेंजवाल जी के जीवन संघर्षों की जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि संतोष रावत ने कहा कि कलश संस्था द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के आयोजनों से समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही श्रद्धेय स्वामी जी सहित अन्य विभूतियों की मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा जिससे आम जन मानस रूद्रप्रयाग के विकास में अपना सम्पूर्ण जीवन न्यौछावर करने वाली विभूतियों के बारे में जान सकें। लखपत राणा ने कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित करने हेतु कलश साहित्यिक संस्था के संयोजक ओम प्रकाश सेमवाल एवं ‘कलश’ परिवार का धन्यवाद किया और कहा कि समाज के लिए समर्पित दिवंगत आत्माओं का सम्मान ही आने वाली पीढ़ी को समाजोपयोगी कार्यों को करने की प्रेरणा और निस्वार्थ सेवा भाव सिखाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ओमप्रकाश सेमवाल ने स्वरचित कविता के माध्यम से स्वामी सच्चिदानन्द महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी आगंतुकों, कार्यक्रम के आयोजन हेतु सहयोग करने के लिए चंद्रशेखर बेंजवाल व नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग का धन्यवाद ज्ञापित किया।

सम्मान समारोह में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र- छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान, लोक संस्कृतिपरक नृत्य, चाँदनी जगवाण द्वारा स्वामी जी का जीवन परिचय अलीषा सेमवाल द्वारा माँगल गीत, संगीता किमोठी द्वारा बनाए चित्रों की प्रदर्शनी मुरली दीवान द्वारा गढ़वाली कविता मुर्गा छाप पटांगा आदि प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन अशोक चौधरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मुरली दीवान, सभासद नमन शर्मा, माहेश्वर प्रसाद पुरोहित, शंकर सिंह बर्त्वाल , सूरजपाल सिंह गुसाईं,जसपाल भारती, शरद सिंह चौधरी, अरुण बेंजवाल, अनीता बहुगुणा, सूरजपाल सिंह गुसाईं, किशन सिंह रावत, चन्द्र शेखर चौधरी, मनोज, शशि बल्लभ चौकियाल, नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के कर्मचारीगण, विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *