इच्छाधारी बाबा गिरफ्तार: बलात्कार, ठगी और अंधविश्वास का मायाजाल उजागर

बाबा पर दर्ज हैं संगीन मुकदमे

अविकल उत्तराखंड

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने एक शातिर ठग ‘इच्छाधारी बाबा’ को गिरफ्तार किया है, जो तंत्र-मंत्र, वशीकरण और चमत्कारी शक्तियों का झांसा देकर महिलाओं का यौन शोषण और करोड़ों की ठगी करता था। आरोपी को मुंबई भागने से पहले एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में गठित टीम ने डिग्री कॉलेज, रामपुर रोड के पास से दबोच लिया।

8 जून 2025 को एक महिला ने शिकायत दी कि बाबा ने उसके घर में गड़ा धन निकालने का नाटक रचा, बलात्कार किया और वीडियो बनाकर 5 लाख रुपये वसूले। इसके बाद 20 लाख की और मांग की। एसएसपी ने तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू कराई। टेक्निकल सर्विलांस और जमीनी सूचना के आधार पर आरोपी रामभक्त को गिरफ्तार किया गया।

ठगी के शातिर तरीके

बाबा कभी व्यवसायी तो कभी साधु के रूप में लोगों को भ्रमित करता था। किराए की महंगी गाड़ियां, मेकअप, तांत्रिक अनुष्ठान और नकली चमत्कारों से वह भोली-भाली जनता को अपने जाल में फंसाता था। वह निसंतान महिलाओं से संतान प्राप्ति के नाम पर, और अंधविश्वास के नाम पर बकरों की बलि जैसी क्रियाएं दिखाकर लाखों रुपये ऐंठता था।

आपराधिक इतिहास

रामभक्त पर बलात्कार, धोखाधड़ी, धमकी और अन्य गंभीर अपराधों में कई मुकदमे दर्ज हैं:

FIR 94/2021 – धारा 376, 420, 120B, 354, 506 (थाना ट्रांजिट कैंप)

FIR 269, 270, 271/2025 – कोतवाली रुद्रपुर में दर्ज कई संगीन धाराएं

इनाम की घोषणा

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को ₹5000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही जनता से अपील की है कि ऐसे अंधविश्वासी और ठग व्यक्तियों से सावधान रहें और समय रहते पुलिस को सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *