प्रत्यक्ष लोकतंत्र से भाग रही सरकार- पीसी
अविकल उत्तराखंड
हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) ने प्रदेश सरकार पर पंचायत चुनावों में बार-बार देरी करने और परोक्ष प्रणाली के ज़रिए जिला पंचायत अध्यक्षों की नियुक्ति कर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया है। हल्द्वानी में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी और महानगर संयोजक अशोक डालाकोटी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि सरकार प्रशासकों की नियुक्ति कर जनता के अधिकारों का हनन कर रही है।
उन्होंने कहा कि ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायतें प्रत्यक्ष लोकतंत्र की आधारशिला हैं। यदि इन संस्थाओं में समयबद्ध और प्रत्यक्ष चुनाव नहीं कराए गए, तो यह माना जाएगा कि सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की मंशा से काम कर रही है।
पार्टी ने आरोप लगाया कि पंचायत मंत्री सतपाल महाराज वर्षों से जिला पंचायत प्रमुख के सीधे चुनाव की मांग करते रहे हैं, लेकिन अब उनकी चुप्पी सवालों के घेरे में है। उन्होंने मंत्री से इस मुद्दे पर स्पष्ट बयान देने की मांग की।
पीसी तिवारी ने कहा कि उपपा न केवल समय पर पंचायत चुनाव की मांग करती है, बल्कि यह भी चाहती है कि ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव सीधे जनता करे, ताकि ईमानदार और ज़िम्मेदार नेतृत्व सामने आए।
पार्टी ने जनता से आह्वान किया है कि वह इस अलोकतांत्रिक रवैये का एकजुट होकर विरोध करे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245