इन्वेस्टर्स समिट- कहीं परीक्षार्थियों की छात्रवृत्ति परीक्षा छूट न जाय

पीएम मोदी 8 को दून में , स्टूडेंट्स को परीक्षा प्रवेश पत्र के आधार पर आने जाने की मिले छूट

देखें, मुख्य शिक्षाधिकारी ने एसएसपी को संबोधित पत्र में क्या लिखा

डॉ० शिवानन्द नौटियाल एवं राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा 8 दिसम्बर को सुबह 10 बजे

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एसएसपी को लिखे पत्र में 8 दिसंबर को होने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र के आधार पर आने जाने की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है। यह परीक्षा सुबह दस बजे होगी। जबकि इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी के दून आगमन को देखते हुए ग्लोबल जीरो जोन घोषित किया गया है।

एसएसपी को लिखे पत्र में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा है कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 8 दिसंबर को डॉ० शिवानन्द नौटियाल एवं राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित होनी है। जिले के विकासनगर, सहसपुर, रायपुर, डोईवाला, चकराता,कालसी व ट्यूनी इलाके में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में परीक्षा प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षार्थियों को आने जाने की छूट दी जाय।

देखें मुख्य शिक्षाधिकारी का पत्र

सेवा में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,

देहरादून। छात्रवृत्ति 117874-75

विषय :-7/ परीक्षा-एन.एम.एम.एस.एस/2023-24 दिनांक दिसम्बर 2023 एन०एम०एम०एस०एस० /डॉ० शिवानन्द नौटियाल एवं राज्य योग्यता (श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति) परीक्षा दिनांक 8.12.2023 के सम्बन्ध में ।

महोदय,

उपरोक्त विषयक एन०एम०एम०एस०एस० /डॉ० शिवानन्द नौटियाल एवं राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि कल दिनांक 8.12.2023 को निम्नलिखित निम्न विद्यालयों में परीक्षा को आयोजन किया गया है। जो कि अत्यन्त महत्वपूर्ण परीक्षा है, सामग्री / परीक्षा प्रश्न पत्र वितरित हो चुकी है, तथा विद्यार्थियों को पूर्व में ही परीक्षा तिथि निर्धारित की गयी थी।

उक्त के सम्बन्ध में आप विज्ञ है कि कल दिनांक 8.12.2023 को ग्लोबल जीरो जोन घोषित किया गया है। इस सम्बन्ध में आपसे निवेदन है कि उक्त छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर उन्हें आने-जाने की छूट प्रदान करने की महति कृपा कीजिऐगा। चूंकि परीक्षा प्रातः 10.00 बजे से प्रारम्भ होनी है।

अतः आपसे अनुरोध है कि अपने अधीनस्थ को र्निदेशित करने का कष्ट करें कि किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा में समय पर सम्मिलित होने में कोई कठिनाई न हो।

परीक्षा केन्द्र :-

1- रा०बा० इ०का० राजपुर रोड़, रायपुर, देहरादून।

2- कॅन्ट इ0का0 चकराता, देहरादून।

3-रा० इ०का० त्यूनी, चकराता, देहरादून।

4-10 इ०का० कालसी।

5-रा० बा० इ०का० हरिपुर कालसी।

6-भरत मन्दिर ऋषिकेश, डोईवाला, देहरादून।

7-10इ0का0 सेलाकुई, सहसपुर, देहरादून।

8- आशा राम वैदिक इ०का० विकासनगर, देहरादून।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *