भाजपा नेता प्रणव चैंपियन ने जारी किया विधायक का अश्लील वीडियो !

दून में प्रेस वार्ता कर वीडियो के अंश दिखाए ,राजनीतिक हलचल तेज

पूर्व विधायक चैंपियन ने किया दावा, खानपुर विधायक उमेश कुमार का ही है वीडियो

अश्लील वीडियो डीप फेक -उमेश कुमार,विधायक

कहा, उमेश कुमार पर दर्ज बलात्कार के मुकदमे की सुनवाई 14 दिसंबर को

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत समेत अन्य लोगों का स्टिंग करने वाला उमेश कुमार खुद ही ट्रैप हो गया। गुरुवार को उमेश कुमार से जुड़ा एक अश्लील वीडियो वॉयरल होते ही राजनीति गर्मा गयी।

इन्वेस्टर्स समिट की पूर्व संध्या पर दून में उठे तूफान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। राज्य गठन के बाद पहली बार  जनप्रतिनिधि रहे किसी नेता ने दूसरे जनप्रतिनिधि से सम्बंधित अश्लील वीडियो वॉयरल कर दी (अविकल उत्तराखण्ड वॉयरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता)।

गुरुवार को दून प्रेस क्लब में बाकायदा पत्रकार वार्ता कर इस अश्लील वीडियो से जुड़े दृश्य दिखाए गए।  यह प्रेस कांफ्रेंस हमेशा से ही सुर्खियों में रहने वाले पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने गुरुवार की दोपहर में की।sex scandal

अदावत जारी है..

मीडिया के जमावड़े के बीच भाजपा नेता चैंपियन ने खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने वीडियो दिखाने के अलावा कुछ फोटोग्राफ्स भी मीडिया से साझा किए।

चैंपियन ने दावा किया कि वॉयरल अश्लील वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वह खानपुर का निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि वीडियो को फेक बताने वाले उन ओर मुकदमा दर्ज करें। और वीडियो की फोरेंसिक जांच भी की जाय।

यह वीडियो नोएडा के आसपास किसी घर में बनाया गया। वीडियो में दोनों के बीच की बातें भी सुनाई दे रही है।

चैंपियन ने प्रेस वार्ता के दौरान वीडियो से जुड़ी अश्लील क्लिपिंग ही नहीं दिखाई बल्कि अपने फेसबुक पेज पर भी अपलोड कर उमेश कुमार से कई सवाल भी किए।

लगभग चार से पांच क्लिपिंग वॉयरल होते ही सत्ता के गलियारों में हलचल मच गई। देखते ही देखते वॉयरल वीडियो सोशल मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक चैनल की सुर्खियां बन गया।

चैंपियन ने कहा कि उमेश कुमार पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज है। और दिल्ली कोर्ट में 14 दिसंबर को सुनवाई होनी है। इस मामले में पुलिस क्लोज़र रिपोर्ट लगा चुकी थी। लेकिन कोर्ट ने क्लोज़र रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए मामले की नये सिरे से जॉच शुरू की है।

भाजपा नेता व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने कहा कि उमेश कुमार ने 2022 के चुनाव में दिए शपथ पत्र में बलात्कार का मुकदमे का उल्लेख न कर चुनाव आयोग को गुमराह किया।

संभावना यह भी है कि वीडियो में दिख रही युवती ने ही उमेश कुमार पर दिल्ली में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था।

तीन दिन से चर्चा में थी पेन ड्राइव

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व हरिद्वार लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही भावना पांडे ने उमेश कुमार से जुड़ी एक पेन ड्राइव एसएसपी हरिद्वार को सौंपते हुए जांच की मांग की थी।

इसके दो दिन बाद पूर्व विधायक चैंपियन ने देहरादून में प्रेस कर वायरल वीडियो का सच सार्वजनिक कर दिया।

इस बीच, विधायक उमेश कुमार का कहना है कि डीप फेक वीडियो के जरिये चरित्र हनन की कोशिश की गई है।

गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उमेश कुमार ने चार बार के विधायक रहे चैंपियन की पत्नी को हरा दिया था। चैंपियन की पत्नी ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

निशंक-त्रिवेंद्र ने कसे थे पेंच

2018 में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र रावत ने उमेश कुमार को राजद्रोह के आरोप में जेल में डाल दिया था। इससे पहले 2009 में पूर्व सीएम निशंक ने उमेश कुमार पर इनाम घोषित करते हुए गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।

दल बदल कानून के उल्लंघन में घिरे हैं विधायक उमेश कुमार

इसके अलावा, निर्दल विधायक बनने के बाद एक राजनीतिक दल में शामिल होने के बाद उमेश कुमार पर दल बदल कानून के उल्लंघन का खतरा भी मंडरा रहा है। लेकिन स्पीकर ऋतु खंडूडी डेढ़ साल बाद भी किसी फैसले पर नहीं पहुंच पायी है। जबकि विधानसभा भर्ती घोटाले में स्पीकर ने तय अवधि से पहले जांच कर लगभग 250 तदर्थ कार्मिकों को नौकरी से हटा दिया था। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के ही कुछ कद्दावर नेताओं की वजह से दल बदल के इस मामले का हल नहीं निकल पा रहा।

Pls clik-उमेश कुमार से जुड़ी खबरें

खानपुर विधायक उमेश कुमार से जुड़े रेप केस को परखेगी दिल्ली हाईकोर्ट

दल-बदल कानून का उल्लंघन – निर्दलीय विधायक की सदस्यता पर साल भर बाद भी कोई फैसला नहीं

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *