मेडिकल लैब टेक्नॉलजिस्ट संघ व बेरोज़गार संघ ने चिकित्सा सेवा चयन आयोग में की नारेबाजी

लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच होने तक रिजल्ट घोषित नहीं होगा

आरोप- परीक्षा में पूछे गए 80 प्रतिशत से अधिक सवाल एक वेबसाइट में मौजूद

क्वेश्चन बैंक ऑनलाइन आउट हुए ?

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। मेडिकल लैब टेक्नॉलजिस्ट संघ व बेरोज़गार संघ ने 2 जुलाई को आयोजित लैब तकनीशियन भर्ती परीक्षा की गड़बड़ी के विरोध में चिकित्सा सेवा चयन आयोग के अधिकारियों से वार्ता की। आयोग ने इस मामले को बोर्ड कमेटी से जाँच कराने व जब तक इस जाँच का परिणाम नहीं आ जाता तब तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करने की बात कही गई । गौरतलब है कि उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 2 जुलाई को राजकीय मेडिकल कॉलेजों में समूह ‘ग’ टेक्नीशियन संवर्ग के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन के रिक्त पदों (पद कोड 101) पर लिखित परीक्षा कराई। इसका संबंध सीधा एक ऑनलाइन लिंक से हो रहा है। जहां पर परीक्षा में पूछे गए सभी सवाल इस वेबसाइट पर पहले से मौजूद हैं।

यह एक बहुवैकल्पिक प्रश्न ऑनलाइन लैब गाइड है जिसके चार अध्याय 1,2,4,5 से ही लगभग 85 % प्रश्न मेल खा रहे हैं। बॉबी पंवार ने कहा कि इन सभी तथ्यों से लगता है कि इस परीक्षा में पूछे गए सभी सवाल पहले से ही बाहर आ गए थे। यह एक बड़ा संदेहास्पद विषय है, और इस पर जांच भी की जानी चाहिए कि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न परीक्षा से पहले कैसे बाहर आ गए ?

पंवार ने कहा कि क्या प्रश्नावली तैयार करने वाली टीम या किसी अधिकारी को ऑनलाइन वेबसाइट गाइड की जरूरत पड़ती होगी जहां से 100% प्रश्न परीक्षा में सम्मिलित किए जाएं या परीक्षा में पूछे जाने वाले 100% प्रश्न किसी ऑनलाइन लिंक से लिए जाएं । वार्ता मे बेरोज़गार संघ से बॉबी पवार, मेडिकल लैब टेक्नॉलजिस्ट संघ से मोहनलाल भट्ट, अनुराग पंत, मयंक राणा, मोहित लखेड़ा, राजेश रावत, सुधा थपलियाल, गणेश गोदियाल , दिनेश पाली, संगीता तिवारी, अभिषेक सोलंकी , आशुतोष सेमवाल आदि युवा सम्मिलित रहे ।

इसके बाद आयोग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा 2 जुलाई को हुई भर्ती परीक्षा के बाबत आयोग ने इस मामले को बोर्ड कमेटी से जाँच कराने व जब तक इस जाँच का परिणाम नहीं आ जाता तब तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करने की बात कही गई । गौरतलब है कि उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 2 जुलाई को राजकीय मेडिकल कॉलेजों में समूह ‘ग’ टेक्नीशियन संवर्ग के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन के रिक्त पदों (पद कोड 101) पर लिखित परीक्षा कराई। इसका संबंध सीधा एक ऑनलाइन लिंक से हो रहा है। जहां पर परीक्षा में पूछे गए सभी सवाल इस वेबसाइट पर पहले से मौजूद हैं।

यह एक बहुवैकल्पिक प्रश्न ऑनलाइन लैब गाइड है जिसके चार अध्याय 1,2,4,5 से ही लगभग 85 % प्रश्न मेल खा रहे हैं। बॉबी पंवार ने कहा कि इन सभी तथ्यों से लगता है कि इस परीक्षा में पूछे गए सभी सवाल पहले से ही बाहर आ गए थे। यह एक बड़ा संदेहास्पद विषय है, और इस पर जांच भी की जानी चाहिए कि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न परीक्षा से पहले कैसे बाहर आ गए ?

पंवार ने कहा कि क्या प्रश्नावली तैयार करने वाली टीम या किसी अधिकारी को ऑनलाइन वेबसाइट गाइड की जरूरत पड़ती होगी जहां से 100% प्रश्न परीक्षा में सम्मिलित किए जाएं या परीक्षा में पूछे जाने वाले 100% प्रश्न किसी ऑनलाइन लिंक से लिए जाएं ।

वार्ता मे बेरोज़गार संघ से बॉबी पवार, मेडिकल लैब टेक्नॉलजिस्ट संघ से मोहनलाल भट्ट, अनुराग पंत, मयंक राणा, मोहित लखेड़ा, राजेश रावत, सुधा थपलियाल, गणेश गोदियाल , दिनेश पाली, संगीता तिवारी, अभिषेक सोलंकी , आशुतोष सेमवाल आदि युवा सम्मिलित रहे ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *