पशुपालकों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता का किया आंकलन
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। भारत सरकार के संयुक्त आयुक्त डॉ. सुजीत नायक ने आज राजकीय पशु चिकित्सालय, राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण व सत्यापन किया। यह प्रक्रिया विभागीय मानकों के अनुरूप पशुपालकों के स्थलों पर की गई, जिसमें उन्हें दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया गया।

सत्यापन के दौरान डॉ. नायक ने विवेकानंद आश्रम (राजपुर रोड), सकलानंद लखेड़ा कैरवान (करणपुर) और पुनीत पाहुजा के खारसी गांव (राजपुर) में स्थित पशुधन का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड के संयुक्त निदेशक (सामान्य प्रशासन एवं पशुरोग नियंत्रण) डॉ. सतीश जोशी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. विद्यासागर कापड़ी (देहरादून), उप-निदेशक (पशुरोग नियंत्रण) डॉ. शिवानंद पाठक, पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. दीप्ति अरोड़ा, पशुचिकित्सा फार्मासिस्ट अधिकारी राजेश्वर प्रसाद और पैरावेट विशाल पाल व मनोज तोमर उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245