सीएम ने नैनीताल दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से की बात
अविकल उत्तराखंड
नैनीताल। दुष्कर्म प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़िता के परिजनों से दूरभाष पर संवाद कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को निर्देश दिए कि पीड़िता और उसके परिवार को समुचित सुरक्षा एवं सभी आवश्यक प्रशासनिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
धामी ने मामले की त्वरित जांच और शीघ्र न्याय की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि राज्य सरकार इस अमानवीय कृत्य के लिए जिम्मेदार अपराधियों को कठोर दंड दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी ने पीड़िता को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने हेतु प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया है। साथ ही समाज कल्याण अधिकारी को बच्ची को अनुमन्य आर्थिक सहायता शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया है। पीड़िता और उसकी बहन की शिक्षा की समुचित व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि नैनीताल में कानून व्यवस्था पूर्णतः नियंत्रण में है और पर्यटकों के लिए शहर पूरी तरह सुरक्षित है। साथ ही, माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245