अविकल उत्तराखंड
देहरादून। स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय 4 दिसंबर 2023 को भारतीय सेना के एक प्रशिक्षु पायलट को प्रशिक्षण देते समय हवाई दुर्घटना में शहीद हो गए। शहीद स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय के पिता अमिताभ राय भी वायु सेना में ग्रुप कैप्टन से रिटायर्ड हैं। आपको बता दें कि स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय दून स्थित जैतनवाला के निवासी थे। वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी जैतनवाला स्थित अभिमन्यु के आवास पर जाना चाहते थे, पर पता चला कि स्वजन हैदराबाद चले गए हैं।
हैदराबाद में वायुसेना अकादमी में स्वजन की अनुमति पर अभिमन्यु की अंत्येष्टि की गई। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में स्वजन के साथ है। बता दें, चार दिसंबर को हैदराबाद में एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय बलिदान हो गए। अभिमन्यु दिसंबर 2013 में वायुसेना में कमीशन हुए थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245