राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मिनिस्ट्रीयल आंदोलन को दिया समर्थन

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने उत्तराखण्ड राज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोशिएशन बीते तीन माह से जारी आन्दोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है । परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे ने कहा राज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन की समस्त मांगें औचित्यपूर्ण हैं। और परिषद शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव महोदय से उक्त मांगों के निराकरण हेतु वार्ता कराए जाने हेतु कटिबद्ध है, जल्द ही शासन स्तर पर वार्ता कर सभी औचित्यपूर्ण मागों का निराकरण किए जाने का प्रयास किया जाएगा। प्रान्तीय प्रवक्ता आर पी जोशी ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रान्तीय कार्य़कारिणी की बैठक 16 जून को देहरादून में कराए जाने का निर्णय लिया गया है ।

कार्यकारिणीं की उक्त बैठक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (युवक) निरंजनपुर देहरादून में प्रातः 10:30 बजे से आयोजित की जाएगी, जिसमें परिषद एवं इसके घटक संघों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिस हेतु एजेण्डा तैयार कर लिया गया है, तत्क्रम में परिषद की आगामी रणनीति तय की जाएगी ।

बैठक के बाद परिषद के दिवंगत नेता पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक ठाकुर प्रहलाद सिहं की याद में शोकसभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी जाएगी ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *