अविकल उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु सिंह के निर्देशन में सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान के अंतर्गत ग्रामीणों के “आजीविका संवर्धन हेतु समेकित कृषि प्रणाली” पर साईना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान (चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा) में तकनीकी अध्ययन एवं भ्रमण का आयोजन गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति के द्वारा किया गया।
15 से 19 जनवरी तक 5 दिवसीय अध्ययन व भ्रमण कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप ने समेकित कृषि, डॉक्टर सतीश मेहता ने उद्यान एवं डॉक्टर सतीश पाल ने नर्सरी, किचन गार्डेनिंग, बीज शोधन, बीज उत्पादन, पौध रोपण तकनीकी, फल संरक्षण संबंधित प्रशिक्षण व जानकारी देने के साथ-साथ फील्ड विजिट में मशरूम उत्पादन यूनिट, पशुपालन, डेयरी फार्मिंग, ,वर्मी कंपोस्ट, सब्जी उत्पादन, बायो गैस, पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन एवं मार्केटिंग संबंधित जानकारी दी गयी।
इस अध्ययन व भ्रमण कार्यक्रम में अनिता, दर्शनी, देवेश्वरी, मुन्नी, कुलदीप, गजेंद्र, विपिन बिष्ट, कर्मादत्त, हरेंद्र सिंह, हर्षवर्धन, महावीर, देवीप्रसाद, योगेंद्र सिंह, लखपत सिंह, प्रेम सिंह, पुष्कर सिंह, सर्वेश, राकेश, गिरीश, नवनीत आदि ग्रामीणों एवं वन बीट अधिकारी नागेंद्र पाल तथा गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति की ओर से रमेश खत्री आदि ने हिस्सा लिया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245