बाघ की खाल व हड्डी के साथ तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार
एक खाल की कुल लम्बाई 11 फीट 4 इंच
वन्यजीव तस्करी नेक्सस का भण्डाफोड़ उत्तराखण्ड से दिल्ली तक फैला नेटवर्क
अविकल उत्तराखंड
बाजपुर। उत्तराखण्ड में वन्य जीव तस्करों के नेटवर्क विशेष तौर पर सक्रिय देखा जा रहा है। दिल्ली व तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर (टांडा) व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार की शाम बाजपुर स्थित हाइवे से तीन शातिर वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 टाइगर(बाघ) की खाल व करीब 35 किग्रा बाघ की हड्डी बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर जनपद ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त थे। एक खाल की कुल लम्बाई 11 फिट 4 इंच पायी गयी।
कल शाम एसटीएफ को गोपनीय सूचना मिली कि तीन शातिर तस्कर एक ट्रक संख्या यूके 18 सीए 6713 से काशीपुर से रुद्रपुर की तरफ आ रहे हैं जिसपर संयुक्त टीम द्वारा घेराबन्दी कर उन्हें बाजपुर दोराहा हाइवे पर रोक लिया। तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर से टाइगर की खाल व भारी मात्रा में हड्डियाँ बरामद हुई। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उक्त टाइगर की खाल व हड्डी को वे काशीपुर से लाये हैं और जिसे आज बेचने के लिए रुद्रपुर ले जा रहे थे।
तीनों कुख्यात वन्यजीव तस्कर हैं जो कि काफी समय से उत्तराखण्ड व सीमावर्ती यूपी में सक्रिय हैं। इसी गैंग से सम्बन्धित 7 सद्स्यों को एसटीएफ द्वारा इसी वर्ष जुलाई माह में 1 टाइगर स्किन के साथ पकड़ा था। पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम में पंजीकृत कराया गया।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बाघ को वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है। इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है। पकड़े गये तीनों तस्करों के विरुद्ध फॉरेस्ट विभाग रुद्रपुर में वन्यजीव अधि0 व वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
अभियुक्तों से तस्करी के सम्बन्ध में एसटीएफ द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह व मुख्य आरक्षी गोविन्द बिष्ट की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1- शमशेर सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह, निवासी शिव कॉलोनी सर्वरखेड़ा थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर । उम्र 23 वर्ष।
2- कुलविंदर सिंह पुत्र खड़क सिंह, निवासी शिव कॉलोनी सर्वरखेड़ा थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर। उम्र 60 वर्ष।
3- जोगा सिंह पुत्र सुरता सिंह निवासी सर्वरखेड़ा थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर। उम्र 28 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 टाइगर(बाघ) की खाल- लम्बाई 11 फिट 4 इंच
2. 01 टाइगर खाल लम्बाई 9 फिट 4 इंच
3. करीब 35 किग्रा बाघ की हड्डियाँ
4. एक ट्रक संख्या यूके 18 सीए 6713
5. एक मोटरसाइकिल
गिरफ्तार करने वाली टीम-
एसटीएफ कुमायूँ यूनिट
1. निरीक्षक एम0पी0 सिंह
2. उ0नि0 विपिन जोशी
3. उ0 नि0 बृजभूषण गुरुरानी
4.अ0उ0नि0 प्रकाश भगत
5. मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी
6. मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
7. मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह
8. मुख्य आरक्षी गोविंद बिष्ट
9. आरक्षी गुरवंत सिंह
तराई केन्द्रीय वन प्रभाग, रुद्रपुर टीम-
1. रुपनारायण गौतम – रेंजर
2. दीवान सिंह रौतेला- डिप्टी रेंजर
3. किशन सनवाल वनरक्षक
4. राहुल कुमार वनरक्षक
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245