अविकल उत्तराखंड
देहरादून। मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुनील पंवार व उत्तराखंड प्रभारी दीपक राठौर उपस्थित रहे ।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुनील पंवार ने कहा कि आज देश मे त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था की कमजोर किया जा रहा है । संगठन के कार्यकर्ता को पंचायत जनप्रतिनिधियों को संगठित करके जमीनी स्तर पर आंदोलन करने की जरूरत है। कांग्रेस की विचारधारा को जनता के बीच ले जाने और जनता के मुद्दों पर और बेहतर तरीके से कार्य करने की जरूरत है।
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सद्भाव को महत्व दिया है। कांग्रेस स्वराज, सद्भावना और सत्य के साथ चलने वाला दल है, जो हमेशा लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखता है। उन्होंने कहा, भाजपा ने हमेशा लोगों को बांटने की कोशिश की है, लेकिन कांग्रेस सभी को जोड़ने का काम करती है। सामाजिक जागरूकता अभियान जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रदेश में आज भी “मेरा वोट मेरा अधिकार” और UCC के अंतर्गत लिव-इन संबंधों को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आमजन की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है।
उत्तराखंड राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रदेश संयोजक ललित फर्सवाण ने कहा कि इतना समय बीतने के बाद भी सरकार पंचायत चुनाव कराने में असफल रही है । प्रदेश सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को कमजोर करने की साजिश की जा रही है । पंचायतों में विकास रुक गया है । हमारी प्रदेश सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द पंचायत चुनाव घोषित किये जाएं । अगामी 16 जून को संगठन द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय में मा.राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया जाएगा। बूथ स्तर पर संगठन का विस्तार किया जा रहा है । आगामी माह में प्रदेश के प्रत्येक जिले में सर्वोदय संकल्प शिविर का आयोजन किया जायेगा। संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करना व जनता से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष करना हमारी प्राथमिकता में है ।
बैठक में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुनील पंवार,उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दीपक राठौर,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा,पंचायत संगठन प्रदेश अध्यक्ष ललित फर्सवाण,परवादून कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला,सेवादल प्रदेश अध्य्क्ष हेमा पुरोहित,एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी,कांग्रेस एससी विभाग प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल,संगठन के गढ़वाल संयोजक महेश त्रिकोटी, कुमाऊँ संयोजक नीरज तिवारी,जिला संयोजक मनोज बिष्ट,कुलदीप पंवार, भूपेश ऐठानी,जगदीप विर्क, हरीश भट्ट, विजयपाल सिंह,पपेन्द नेगी, गंभीर सिह ज्याडा,शिव सिंह रावत, मुकेश बिष्ट,सुरज प्रसाद क्रांति शीशपाल पोखरियाल,सुमन प्रदीप रावत,हस्पताल बिष्ट पीयूष बिष्ट, कुलदीप तड़ियाल, राजेन्द्र शाह, आदि पंचायती राज संगठन के पदाधिकारी थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245