वनवासी संस्कृति विवि से भागे तीन नाबालिग छात्र सकुशल बरामद

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। वनवासी संस्कृति विश्वविद्यालय से रात्रि में गुम हुए तीन नाबालिग छात्रों को प्रेमनगर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। मिली जानकारी कर मुताबिक गुरुवार की देर रात्रि पुलिस को पता चला कि वनवासी संस्कृति विश्वविद्यालय झाझरा में अध्यनरत 3 नाबालिग छात्र जिनकी उम्र 12 वर्ष है,बिना बताये कहीं चले गये हैं। इस सूचना से उचाधिकारीगण को अवगत कराते हुए तत्काल थानाध्यक्ष प्रेमनगर मय पुलिस के मौके पर पहुंचे। बच्चों की तलाश हेतु आसपास के क्षेत्र के cctv कैमरे देखे गए व सभी थानों तथा संभावित स्थानों में छात्रों के फोटो सर्कुलेट की गयी।

संभावित स्थान रेलवे स्टेशन व आईएसबीटी के लिए तुरंत टीमें रवाना की गई । क्षेत्र के आस पास के CCTV कैमरों को चेक किया गया । बच्चों की फोटो दिखाते हुए पूछताछ की गई । तीनों बच्चे रेलवे स्टेशन के पास त्यागी रोड पर होना ज्ञात हुआ,जिनको मौके पर जाकर सकुशल बरामद किया गया , जिसकी सूचना परिजनो को दी गई।आज बच्चों को सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया। इस पर वनवासी संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रबंधन, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने प्रेमनगर पुलिस टीम की प्रशंसा की गई।

पुलिस टीम
1-पी0डी0 भट्ट(थानाध्यक्ष प्रेमनगर)
2-प्रवीण पुंडीर(व0उ0नि0 प्रेमनगर)
3-उoनिo दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी झाझरा
4-उ0नि0 जगमोहन सिंह
5-हे0का0 महेंद्र
6-चालक का0 जी0एस0सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *