प्रेरक व्याख्यान, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक गरिमा का संगम
अविकल उत्तराखंड
रानीखेत। स्वर्गीय जय दत्त वैला महाविद्यालय में उनके नाम पर आयोजित जयंती समारोह सादगी, श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा एक अनुशासित एवं प्रेरणास्पद पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य, प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सभी प्रतिभागी सफेद परिधान में शामिल हुए, जिससे एकता, शांति एवं स्वच्छता का संदेश प्रसारित हुआ। “स्व. जय दत्त वैला अमर रहें” जैसे गगनभेदी नारों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. महिराज मेहरा ने स्व. वैला के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला। प्रो. पी. एन. तिवारी ने आज के संदर्भ में स्वतंत्रता की महत्ता समझाई, जबकि प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडेय ने विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की संकल्पना मुख्यमंत्री नवाचार योजना समिति की समन्वयक डॉ. बरखा रौतेला एवं उनकी टीम द्वारा की गई। संचालन डॉ. रेखा भट्ट ने किया। डॉ. किरण पंत, डॉ. नीतिका, डॉ. कुसुम, डॉ. निर्मला जोशी, डॉ. प्राची जोशी, डॉ. प्रसून जोशी, डॉ. रश्मि रौतेला व डॉ. दीपा पांडे की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया।
समापन पर मिष्ठान वितरण के साथ यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक सौहार्द्र का संदेश देते हुए संपन्न हुआ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245