अविकल उत्त्तराखण्ड
हल्द्वानी। लालकुआं में एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक गंभीर रुप से घायल हो गया। ये सभी लोग सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर सितारगंज से हल्द्वानी लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरानगर ठोकर निवासी ठेकेदार शाहिद रजा शुक्रवार को भांजे की सगाई में शामिल होने सितारगंज गए थे। शनिवार देर रात वह अपनी कार से परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वापस घर लौट रहे थे। लालकुआं में वन विकास निगम के डिपो के पास उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों शाहिद रजा 35, गाजी रजा 3 पुत्र शाहिद रजा, आसमां 26 पत्नी राशिद और अरशुल 18 पुत्र शाकिर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, शाहिद के भाई राशिद, पत्नी साबिया और भतीजी कैफा गंभीरु रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आसमां की पांच माह पहले हुई थी शादी
सड़क हादसे में घायल राशिद की आसमां से दूसरी शादी थी, जो पांच माह पहले ही हुई थी। पांच साल पहले राशिद की पहली पत्नी से तलाक हुआ था। वह शादी भी केवल पांच महीने चल पाई थी। अब पांच महीने बाद दूसरी पत्नी भी हादसे का शिकार हो गई।

