कोटद्वार की सेना की भर्ती रैली में 6773 युवा फिजिकल टेस्ट में पास


सेना की भर्ती रैली में विभिन्न जिलों के 37164 ने युवकों ने लिया हिस्सा

अब फरवरी माह में फिजिकल टेस्ट पास युवा देंगे लिखित परीक्षा

कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गब्बर सिंह कैंप में  14 दिनों तक चली थल सेना की भर्ती रैली का शनिवार को समापन

अविकल उत्त्तराखण्ड

कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गब्बर सिंह कैंप में  14 दिनों तक चली थल सेना की भर्ती रैली में 6773 युवा शारीरिक दमखम में पास हुए।
  कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप में 20 दिसंबर से 2 जनवरी तक चली सेना की भर्ती रैली शनिवार को शारीरिक  परीक्षण के साथ समाप्त हो गई ।

Army bharti rally kotdwar

टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व चमोली  जिले के 18,213 युवाओं ने दौड़ में भाग लिया इसमें से लगभग 3439  युवाओं ने दौड़ पास की। वही पौड़ी जिले के लगभग 13000 युवाओं ने दौड़ में भाग लिया और 3000 युवाओं ने दौड़ पास की वही देहरादून हरिद्वार रुड़की भगवानपुर के 5000 युवाओं ने दौड़ में भाग लिया और मात्र 932 युवाओं ने दौड़ पास की।

Army bharti rally kotdwar

वही भर्ती अधिकारी विनीत वाजपेयी ने बताया 46376 युवाओं ने ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। 37164 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ में भाग लिया। 6804 युवाओं ने दौड़ पास और 6773 फिजिकल टेस्ट पास किया और लगभग 225 युवा चेस्ट और हाइट में फेल हुए अभी मेडिकल एग्जामिनेशन चल रहा है लिखित परीक्षा फरवरी के अंत तक लैंसडाउन में की जाएगी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *