दोनों टीके नही लगे है तो कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी
23 अगस्त से शुरू हो रहा उत्त्तराखण्ड विधानसभा का सत्र
विस परिसर में लगे वाटरप्रूफ टेंट से सत्र कार्यवाही का लाइव प्रसारण होगा
सीमित संख्या में जारी होंगे मीडिया पास
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून । अगर आपको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगे 15 दिन बीत चुके हैं तभी विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। यह शर्त पूरी करने वालों को RTPCR नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट की जरूरत नहीं है। 23 अगस्त से उत्त्तराखण्ड विधानसभा के शुरू हो रहे सत्र को देखते इस नियम का पालन किया जाएगा। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग की अपर सचिव को इस बाबत निर्देश दिए हैं।
विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगाए हुए 15 दिन का समय पूरा होने पर बिना आरटीपीसीआर टेस्ट के विधानसभा परिसर में प्रवेश मान्य होगा, यह बात आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग की अपर सचिव सोनीका से बैठक करने के उपरांत कही।
गौरतलब है कि विधानसभा सत्र को लेकर हालिया सुरक्षा बैठक के दौरान निर्णय लिया गया था कि विधानसभा परिसर में प्रवेश करने वाले सभी मा० सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही परिसर में प्रवेश मान्य होगा। बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया था कि जिन लोगों को वैक्सीन की डबल डोज लग चुकी है उन्हें बिना आरटीपीसीआर टेस्ट के परिसर में प्रवेश दिया जाए।
शासन में अपर सचिव सोनिका ने सरकार ने एक ऐसी कोविड 19 की एसओपी जारी है जिसमें डबल डोज लगाये हुए 15 दिन पूरे होने पर लोगों को बिना टेस्ट के राज्य में प्रवेश करने की अनुमति है, उसी एसओपी का पालन करते हुए विधानसभा सत्र के दौरान भी विधायकों, अधिकारियों कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों एवं अन्य आगुंतको को भी बिना टेस्ट के परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा सकती है।
विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान प्रवेश करने वाले सभी आगंतुकों से अनुरोध किया है कि वह कोरोना वैक्सीन की डबल डोज का प्रमाण पत्र अवश्य लेकर आयें जिसको की सत्र के दौरान से पहले 15 दिन पूरे हो चुके हो।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिन लोगों को डबल डोज नहीं लगी है उन्हें टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना आवश्यक होगा तभी परिसर में प्रवेश की अनुमति प्राप्त होगी। अग्रवाल ने यह भी कहा है कि जिन लोगों को डबल डोज लगाने के बावजूद भी कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो भी उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी आवश्यक होगी।
विस परिसर में लगे वाटरप्रूफ टेंट से सत्र कार्यवाही का लाइव प्रसारण होगा
सीमित संख्या में जारी होंगे मीडिया पास
विधान सभा सत्र में मीडिया से सम्बन्धित व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के साथ सूचना विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। विधानसभा कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत महत्वपूर्ण प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों को सीमित मात्रा में मीडिया पास जारी किया जायेगा।
विधानसभा की कार्यवाही की जानकारी देने के लिए एवं बाईट प्रबन्ध के लिए निर्धारित चिन्हित स्थल पर वाटरप्रूफ टेन्ट की व्यवस्था होगी। यहाँ पर सजीव प्रसारण की सुविधा दी जायेगी। सत्र की वेबकास्टिंग भी की जायेगी, इससे संबंधित इंटरनेट व तकनीकी प्रबन्ध की व्यवस्था सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा की जायेगी।
विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए डबल डोज वैक्सीन का प्रमाण होना जरूरी है, प्रमाण-पत्र न होने पर RTPCR टेस्ट अनिवार्य होगा।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव विधान सभा मुकेश सिंघल, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ. अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक केएस चौहान एवं उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे।
Pls clik
दो आतंकियों को मार गिरा उत्त्तराखण्ड का वीर सूबेदार कश्मीर में शहीद
ब्रेकिंग-फारेस्ट गार्ड की बंपर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, देखें आदेश
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245