दिल थाम कर बैठिए, आने वाले हैं हमारे सरकार
हरदा-धामी की ही नहीं, केजरीवाल की भी है अग्नि परीक्षा
उत्त्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022- विधानसभा सीट-70
कुल मत पड़े -53,42,462/82,66,644 कुल मतदाता
उम्मीदवार- 632/पुरुष-570/महिला-62
कुल मतदान- 65.37/पु.-62.60%/म.-67.20%
Postal ballet-2022-सर्विस वोटर – 94471,चुनावकर्मी – 58048,घर से वोट – 16858
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने को है। थोड़ी ही देर 8 बजे से उत्त्तराखण्ड की 70 विधानसभा सीटों के रुझान आने लगेंगे। और शाम तक पता चल जाएगा कि इस बार किस दल की सरकार बनेगी। मुकाबला बहुत कांटे की स्थिति में निर्दलीय, बसपा, आप व उक्रांद के जीते हुए प्रत्याशियों की अहमियत कई गुना बढ़ जाएगी।
इस विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी परीक्षा पूर्व सीएम हरीश रावत की होने जा रही है। कांग्रेस के चुनावी अभियान के मुखिया रहे हरीश रावत लालकुआं सीट से चुनाव लड़े। 2017 में दो जगह से विधानसभा चुनाव हार चुके हरदा के लिए 10 मार्च की तारीख उनके राजनीतिक कैरियर के लिए अहम साबित होने जा रही है। शाम तक साफ हो जाएगा कि हरीश रावत सत्ता के घोड़े में सवार होंगे या फिर राजनीतिक वनवास भोगेंगे।
दूसरी ओर, सीएम पुष्कर सिंह धामी की भविष्य की राजनीति के लिए भी चुनाव परिणाम काफी कुछ तय करेगा। यह भी साफ है कि परिणाम अनुकूल आने पर सीएम धामी की जीत मानी जायेगी और अगर चुनाव नहीं जीते तो यह हार भाजपा के खाते में गिनी जाएगी। विश्लेषकों का कहना है कि जुलाई में सत्ता संभालने के छह महीने में धामी पूर्व की गलतियों में ही सुधार करते रहे। साथ ही कामकाज के लिए मिले कम समय में परफॉरमेंस उम्मीद से ज्यादा रही।
2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, यशपाल आर्य, कुंजवाल,करण माहरा, रणजीत रावत, तिलक राज बेहड़, मंत्री प्रसाद, अनुपमा रावत, अनुकृति गुसाईं की सीट पर विशेष नजरें हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल, सतपाल महाराज, ऋतु खंडूडी, सरिता आर्य, समेत सभी मंत्री, आप पार्टी के कर्नल कोठियाल, उक्रांद के दिवाकर भट्ट, पुष्पेश त्रिपाठी की सीट के चुनाव परिणाम भी अपना असर दिखाएंगे।
इस विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत व प्रणव चैंपियन पहली बार चुनावी अखाड़े से दूर रहे। भाजपा छोड़ कांग्रेस में गए हरक सिंह ने बहु अनुकृति गुसाईं के लिए तो चैंपियन ने खानपुर सीट पर अपनी पत्नी देवयानी को लड़ाया।
2022 के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ चुनावी रैली के अलावा पहली बार उत्त्तराखण्ड आयी प्रियंका गांधी आकर्षण के केंद्र में रहीं। राहुल गांधी ने पीएम मोदी का डटकर मुकाबला किया। भाजपा ने योगी समेत अपने कई दिग्गजों को कई बार उत्त्तराखण्ड की चुनावी रैलियों में भेजा।
पहली बार उत्त्तराखण्ड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली पानी के अलावा रोजगार, शहीद व पूर्व सैनिक परिजनों को नौकरी, महंगाई भत्ता, 18 साल सेअधिक आयु वर्ग की प्रत्येक महिला को मानसिक मानदेय, बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थयात्रा समेत कई अन्य गारंटी देकर भाजपा-कांग्रेस को किनारे करने की बात कही।
2017 में मोदी की आंधी में एक भी सीट नहीं जीत पायी बसपा व क्षेत्रीय दल उक्रांद के लिए भी 10 मार्च का दिन काफी अहम साबित होने जा रहा है। उक्रांद के लिये उत्त्तराखण्ड की राजनीति में यह एक अहम पड़ाव साबित होगा।
चुनाव प्रचार के दौरान महंगाई, भ्र्ष्टाचार, रोजगार, कोरोना समेत कई जनमुद्दों पर दलों ने एक दूसरे पर वार किए। आज फैसले का दिन है। दिल थाम कर बैठिए… नये सरकार आने वाले हैं…
2022 विधानसभा जिलेवार मत प्रतिशत
कुल मतदान- 65.37
महिला मतदान प्रतिशत 67.20
पुरुष मतदान प्रतिशत 62.20
///////
जिला . पु म
उत्तरकाशी 68.48 64.34 70.53
चमोली 62.38 56.14 66.75
रुद्रप्रयाग 63.16 54.96 68.74
टिहरी 56.34 54.96 68.74
देहरादून 63.69 61.78 64.68
पौड़ी 54.87 50.11 59.04
पिथौरागढ़ 60.88 57.86 62.76
बागेश्वर 63.00 54.94 68.32
अल्मोड़ा 53.71 47.57 58.91
चंपावत 62.66 55.62 68.64
नैनीताल 66.35 65.07 67.09
यूएसनगर – 72.27 71.44 72.38
हरिद्वार – 74.77 75.02 73.64
Postal ballet-2022-सर्विस वोटर – 94471,चुनावकर्मी – 58048,घर से वोट – 16858
विधानसभा चुनाव दलीय प्रतिशत
——— —- – — –
2002 – 54.34
अब तक दलीय प्रतिशत व सीट
दल 2002 2007 2012 2017
भाजपा 25.45 31.90 33.13 46.51
(19) (35) (31) (57)
कांग्रेस 26.91 29.59 33.79 33.49
(36) ( 21) (32) ( 11)
बसपा 10.93 11.76 12.19 6.98
(07) (08) ( 03) (00)
उक्रांद 5.49 5.49 1.93 0.70
(04) (03) (01) (00)
निर्दलीय 16.30 10.81 12.34 10.04
Pls clik-देखें विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें
राजनीति- उत्त्तराखण्ड के रिजल्ट से पहले तीसरे मोर्चे का ‘गठन’
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245