अविकल उत्त्तराखण्ड इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता
2 मिनट 22 सेकंड के वीडियो में जवान कह रहे कि कांग्रेस को मत देना वोट। निर्दलीय या bjp को…एक ही जवान सिग्नेचर करता दिखाई दे रहा.. एक जवान कह रहा कि शार्ट में करो हस्ताक्षर…
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत ने किसी आर्मी सेंटर पर पोस्टल बैलेट वोटिंग का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में एक सैन्यकर्मी मतपत्र पर टिक लगाने के साथ हस्ताक्षर भी कर रहा है।
आस पास अन्य सैन्यकर्मी भी खड़े हैं। किसी एक प्रत्याशी पर ही वोट डाले जारहे हैं। यह भी आवाज आ रही है कि ..सटासट डाल दो.. टिक कर दो.. CO साहब आ जाते हैं अचानक से आदि आदि। सैन्यकर्मियों की भाषा भी उत्त्तराखण्ड के एक विशेष इलाके से जुड़ी लग रही है।
देखें वीडियो
“अविकल उत्त्तराखण्ड” इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। ये किस आर्मी सेंटर का है। और किस साल का है। किस चुनाव का है। यह भी साफ नहीं है। यह पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने ट्वीट में इसका खुलासा नहीं किया है।
बहरहाल, मतगणना 10 मार्च से पहले हरदा के इस ट्वीट से राजनीति गर्म होने के पूरे आसार हैं। मतदान के बाद से ही ईवीएम, जीत हार,भितरघात व सीएम समेत अन्य मुद्दों पर भाजपा व कांग्रेस के बीच जंग जारी है। इस वीडियो को जारी कर हरीश रावत ने चुनाव आयोग से भी सवाल किए हैं।
Pls clik
पुलिस विभाग के विभिन्न पदों की आवेदन तिथि बढ़ी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245