पुलिस विभाग के विभिन्न पदों की आवेदन तिथि बढ़ी

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि पुलिस विभाग केविभिन्न पदों पर आवेदन की डेट बढ़ा दी गयी है। इसके अलावा सहायक अध्यापक(एल०टी०) व अवर अभियंता(विद्युत/यांत्रिक) के पदों हेतु अभिलेख सत्यापन की तिथियां निर्धारित की गई हैं।

विषय:- वि० सं०-42/उ०अ०से0च0आ0/2021,एवं वि० सं०-43/उ0अ0से0च0आ0/2021, के पदों हेतु आवेदन पत्र भरने की तिथि विस्तारित किये जाने के संबंध में।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वि०सं०-42/UKSSSC/2021 दिनांक 28. 12.2021 द्वारा पुलिस विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षी / पीएसी/फायरमैन के कुल 1521 पदों तथा वि०सं०-43 / UKSSSC/2021 द्वारा उप निरीक्षक पुलिस/गुल्मनायक / अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 221 पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसमें ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि कमशः दिनांक 16.02.2022 एवं 21.02.2022 निर्धारित की गयी थी।

आयोग को ईमेल व दूरभाष के माध्यम से अभ्यर्थियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में अधिकारी / कार्मिकों की व्यस्तता के कारण उन्हें विभिन्न प्रमाण पत्रों यथा मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व EWS प्रमाण पत्र इत्यादि प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। जिससे कि उनके द्वारा उक्त निर्धारित तिथियों के अंतर्गत आवेदन करना संभव नहीं हो पा रहा है। अतः आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को हो रही कठिनाई के दृष्टिगत उक्त दोनों विज्ञापनों हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथियों को निम्नानुसार विस्तारित किया जा रहा है:

अतः अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे उक्तानुसार दिनांक 03 मार्च, 2022 तक विस्तारित तिथि तक अपना आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करें।

विषयः- सहायक अध्यापक(एल०टी०) के पदों हेतु अभिलेख सत्यापन की तिथियां निर्धारित किये जाने के संबंध में :

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या-28 / UKSSSC / 2020 दिनांक 13 अक्टूबर, 2020 द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक(एल०टी०) के पदों पर चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। दिनांक 08.08.2021 को उक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की गयी। दिनांक 31.12.2021 को औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में चयनित अभ्यर्थियों की सूची आयोग वेबसाइट पर प्रकाशित की गयी।

अवगत कराना है कि सहायक अध्यापक (एल०टी०) अग्रेंजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषयों हेतु जारी औपबंधिक श्रेष्ठता सूची में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन हेतु दिनांक 09 मार्च, 2022 से दिनांक 23 मार्च, 2022 के मध्य विषयवार कार्यक्रम तैयार किया गया है जो अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ पूर्व में ही आयोग वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा चुका है अतः अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे आयोग वेबसाइट पर प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार अभिलेख सत्यापन हेतु आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

कला व हिन्दी विषय में अभी अभिलेख सत्यापन नहीं किया जा रहा है क्योंकि मा० उच्च न्यायालय द्वारा इस संबंध में स्थगनादेश पारित किया गया है। अतः इन विषयों के लिए अभिलेख सत्यापन अलग से किया जायेगा।

विषयः–अवर अभियंता(विद्युत/यांत्रिक) के पदों हेतु अभिलेख सत्यापन की तिथियां निर्धारित किये जाने के संबंध में :

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 के अंतर्गत पदनाम-अवर अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) (प्रशिक्षु) पद कोड-52.1R एवं उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लि0 के अंतर्गत पदनाम-अवर अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) (प्रशिक्षु) पद कोड-52.2R के पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 10.01.2021 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गयी थी। इन पदों पर एक हिस्से की चयन संस्तुति नियोक्ता को भेजी जा चुकी हैं।

वर्तमान में आयोग द्वारा अवशेष पदों पर चयन हेतु अभिलेख सत्यापन दिनांक 03 व 04 मार्च, 2022 को आयोग कार्यालय में किया जायेगा जिसका विस्तृत कार्यक्रम आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ पूर्व में ही आयोग वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है।

Pls clik-वाहन दुर्घटना

चंपावत के बाद कोटद्वार दुर्घटना में तीन शिक्षकों की दर्दनाक मौत

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *