नौ टिकट किये फाइनल
डोईवाला और टिहरी में फैसला नही
दूसरी लिस्ट में विधायक राजकुमार ठुकराल, देशराज कर्णवाल व नवीन दुम्का का कटा टिकट। पहली सूची में दस विधायकों के टिकट काटे गए थे।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्यशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी। पहली सूची में 59 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। इस सूची में नौ टिकट फाइनल किये गए हैं जबकि 2 विधानसभा के टिकट फाइनल नहीं किये गए हैं। दूसरी सूची में दो महिलाओं को टिकट दिया गया है।


कोटद्वार से ऋतु खंडूडी को टिकट दिया गया है । ऋतु का यमकेश्वर से टिकट काट दिया गया है। जबकि रुद्रपुर से विधायक राजकुमार की जगह शिव अरोड़ा को टिकट दिया गया है।
कुछ दिन पहले भाजपा में आये मोहन बिष्ट को लालकुआं से टिकट दिया है। विधायक नवीन दुम्का का टिकट कटने से पार्टी में बगावत होने के पूरे आसार हैं।
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का टिकट काट राजपाल सिंह को दिया गया है।
शैलारानी को केदारनाथ से टिकट दिया गया है।
भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची




Pls clik
गणतंत्र दिवस – राजपथ पर उत्त्तराखण्ड की झांकी की रही धूम
कांग्रेस छोड़ना मेरे राजनीतिक जीवन की बड़ी भूल- हरक सिंह

