एग्जिट पोल्स- उत्त्तराखण्ड में भाजपा-कांग्रेस फिफ्टी-फिफ्टी

उत्त्तराखण्ड की नयी सरकार पर सर्वे एजेंसी के अलग अलग दावे

2017 – भाजपा 57, कांग्रेस 11 व निर्दलीय 2

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। बेशक विभिन्न एग्जिट पोल्स सर्वे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाते दिख रहे हैं। लेकिन उत्त्तराखण्ड की नयी सरकार के मुद्दे पर बंटे नजर आ रहे हैं।

सात मार्च को विभिन्न11 एग्जिट पोल्स सर्वे में कांग्रेस के पक्ष में छह एजेंसी दिखाई दी। इन एग्जिट पोल्स सर्वे ने भाजपा व कांग्रेस कैम्प में कहीं खुशी यो कहीं चिंता भी बढ़ा दी।

टाइम नाउ, इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया व न्यूज 24 टुडे चाणक्य ने उत्त्तराखण्ड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनते दिखाया है।

जबकि ABP न्यूज सी वोटर व ज़ी न्यूज़ डिज़ाइन बॉक्स ने कांग्रेस की सरकार बनने की ओर साफ इशारा किया है। अन्य दलों को 1 से लेकर 7 सीट तंक दी गयी है।

सात मार्च की शाम से पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर व उत्त्तराखण्ड में एग्जिट पोल्स का पिटारा खुलना शुरू हुआ। टीवी स्क्रीन पर नजरें गड़ाए राजनीतिक दलों के नेता एग्जिट पोल्स के नतीजे देख असमंजस में दिखे।

हर पोल्स सर्वे एजेंसी अलग अलग आकंड़े पेश कर रही थी। आम मतदाता भी इन रुझान को देख थोड़ा चकित नजर आया

उधर, 10 मार्च को होने वाली मतगणना के मद्देनजर भाजपा संगठन ने बड़ी बैठक की। दूसरी ओर, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मोहन प्रकाश व देवेंद्र यादव बुधवार को देहरादून पहुंच रहे हैं।

दो तिहाई बहुमत से बनाएंगे सरकार-प्रह्लाद जोशी

मतगणना में सतर्कता से कार्य करे अभिकर्ता: जोशी


भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि मतदान में मतगणना अभिकर्ता की जागरूकता आवश्यक है। मतगणना में समय से पूर्व पहुंचना है और जब तक अंतिम ईवीएम न खुल जाए तब तक हमें आंख नाक सब खुले रखने हैं। इसके लिए हमारे कार्यकर्ता को सतर्क रहना है। केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड चुनाव प्रभारी पदाधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत रहे हैं दो तिहाई बहुमत से हम सरकार बनाएंगे। लेकिन ऐसा ना हो जीत की खुशी में ईवीएम का ध्यान भूल जाए हमें हर संभव प्रयास कर ईवीएम का ख्याल रखना है। जब तक अंतिम ईवीएम के वोटों की मतगणना  जाए तब तक जश्न न मनाए।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता समय से पहले पहुंचे और जीत तक डटा रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि यह जनता का आशीर्वाद है उसका यह आशीर्वाद हम पूर्ण प्राप्त कर रहे हैं। हम सबको मतगणना के समय विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता की सजगता सदैव हमारे जीत का माध्यम बनी है मतगणना में भी यही दृष्टि बनाए रखनी होगी।

संगठन महामंत्री अजय कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वह 10 तारीख को जो उन्हें कार्य आवंटित किए गए हैं उसको अंतिम समय तक पूर्ण सजगता के साथ करें।

बैठक में प्रदेश पदाधिकारी गण, जिला अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा प्रत्याशी व विशिष्ट जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया।

Pls clik

सरकार ‘बनाने’ देहरादून पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, हरदा ने कहा सावधान

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *