आईपीएस अभिनव समेत छह को राष्ट्रपति का पुलिस पदक
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने मतदाता जागरूकता पर वीडियो /ऑडियो का विमोचन भी किया। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि 14 फरवरी, 2022 को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें। लोकतंत्र की जीवन्तता के लिए जरूरी है कि इसमें सभी नागरिकों की भागीदारी हो। इसीलिए इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर“ है।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई। इस उपलक्ष्य में वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मतदाता शिक्षा एवं मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सभी श्रेणियों के मतदाताओं के लिए सुगम एवं सहभागी बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण पहल की गयी है। इस वर्ष कोविड संक्रमण की परिस्थितियों के बीच राज्य में सामान्य विधानसभा निर्वाचन सम्पादित किये जाने हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन मशीनरी पूरी तरह से मुस्तैद है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं कोविड प्रभावित मतदाता, डाक मतपत्र के माध्यम से भी वोट दे सकते हैं।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. रविशंकर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह, श्रीमती झरना कामठान, सचिवालय एवं मुख्य निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
आईपीएस अभिनव समेत छह को राष्ट्रपति का पुलिस पदक


फैक्स/पोलनेट
महानिदेशक,
उत्तराखण्ड, देहरादून। दिनांक: जनवरी, 2022
कार्यालय ज्ञाप
भारत के मा० राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस-2022 के अवसर पर निम्न पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है। विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक
1- श्री अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उत्तराखण्ड
सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक”
1- श्री धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद चमोली।
2- श्री नन्दन सिंह बिष्ट, पुलिस उपाधीक्षक (एम). पुलिस मुख्यालय उत्तरखण्ड
3- श्री गणेश लाल, पुलिस उपाधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल
4 श्री महेश चन्द्र चन्दौला, निरीक्षक (एम), अभिसूचना मुख्यालय उत्तराखण्ड
5- श्री रमेश चन्द्र भट्ट, उप निरीक्षक विशेष श्रेणी, जनपद चम्पावत
पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक ए०पी० अंशुमान ने कहा कि कृपया उक्त अधिकारियों के नाम गणतंत्र दिवस 2022 (26-01-2022) के अवसर पर पढ़कर सुनायें तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का कष्ट करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून कृपया पदक हेतु घोषित उपरोक्त नामों को परेड ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित होने वाले परेड समारोह के दौरान पढ़े जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें।
Pls clik
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान करने की ली शपथ

