अब गिनती के रह गए भाजपा सरकार के दिन-हरीश रावत

प्रियंका के दौरे के बाद हरीश रावत दून की तीन विधानसभा में करेंगे प्रचार

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। दून में प्रियंका गांधी की चुनावी जनसभा के बाद पूर्व सीएम बुधवार की शाम को तीन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगे।

कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत शाम 4 बजे धर्मपुर विधानसभा से चुनाव प्रचार शुरू करते हुए राजपुर व मसूरी विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी राजकुमार व गोदावरी थापली के समर्थन में वोट मांगेंगे। मंगलवार को हरीश रावत ने हरिद्वार जिले की विधानसभा इलाकों में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।

प्रियंका गांधी के दौरे से उत्साहित पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि बुधवार के बाद से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर मतदाताओं में विशेष उत्सुकता देखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का उत्त्तराखण्ड से विशेष नाता रहा है। स्वर्गीय इंदिरा गांधी, राजीव गांधी , सोनिया व राहुल गांधी का उत्तराखण्ड प्रेम किसी से छुपा नहीं है। गांधी परिवार ने उत्त्तराखण्ड के स्कूल से ही शिक्षा ग्रहण की है। राज्य की भावनाओं को वे अच्छे से समझते हैं।

पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी व बगल में बैठे अन्य नेता अपनी पांच उपलब्धियां नहीं गिना पाए। इससे पता चलता है कि भाजपा के तीन सीएम बदलना ही उनकी विशेष  उपलब्धि है।

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता व कार्यकर्ता चुनाव में एकजुट होकर जी जान से जुटे हैं। कर्मचारी, बेरोजगार युवा व महिलाओं के लिए कुछ नहीं कर पायी भाजपा सरकार के दिन गिनती के रह गए हैं।

Pls clik

प्रियंका आज दून में…तो गूंजेगा लड़की हूँ लड़ सकती हूँ का नारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *