कांग्रेस के 4 धाम – सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा

रविवार को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने लोहाघाट-बाजपुर व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गंगोत्री, सहसपुर व डोईवाला में कांग्रेस पर किये प्रहार

देश के विभाजन और टुकड़े करने का पाप कांग्रेस के सिर पर है

नेहरू ने चीन को भारत का एक हिस्सा दे दिया, मोदी चीन को जवाब दे रहे हैं

कांग्रेस के लिए चार धाम- सोनिया-राहुल और प्रियंका-राबर्ट वाड्रा हैं

कांग्रेस और आप झूठे वादे कर रहे है, कुछ दिन में कह देंगे, सूरज – चंद्रमा भी पकड़ के तुम्हारे हाथ में थमा देंगे।

हरदा कई चुनाव हारे हैं, हरदा फिर हारेंगे

अविकल उत्त्तराखण्ड

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड की लोहाघाट व बाजपुर सभाओं को सम्बोधित किया। चौहान ने संबोधन से पहले लता मंगेशकर जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह देश उन्हें कभी नहीं भूल सकता। यह संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने आगे कहा उत्तराखंड वीरों और शूरों की भूमि है, यहां के वीर जवान देश की सीमाओं की रक्षा में जुटे हुए हैं। चौहान ने सीडीएस विपिन रावत जी को याद करते हुए कहा कि वो उत्तराखंड की माटी के लाल थे, हमें गर्व है भारत के ऐसे बेटे पर, जिन्होंने देश की सीमाओं को सुरक्षित किया। श्री चौहान ने आगे कहा कि आज अलग उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ है, तो उसका श्रेय अटल जी को जाता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोहाघाट विधानसभा के प्रत्याशी पूरन सिंह फर्त्याल और बाजपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए, कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, कल राहुल गांधी उत्तराखंड आए थे कह रहे थे मोदी ने दो भारत बना दिए। राहुल गांधी की मानसिक आयु 6 साल है, यह आलू बनाने की फैक्ट्री खोलने के बारे में बात करते हैं। इनको यह पता नहीं है कि गेहूं की बाल ऊपर होती है या नीचे होती है।

कहा कि भारत का विभाजन किसी ने किया है तो, कांग्रेस ने किया है। भारत के दो टुकड़े करने का पाप भी अगर किसी के सिर पर है तो केवल,कांग्रेस के सिर पर है। जब भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू थे, तब चीन ने हिंदुस्तान के एक हिस्से पर कब्जा किया था और तब जवाहरलाल नेहरू जी ने कहा था, वहां तो कुछ भी नहीं होता, घास का एक तिनका भी पैदा नहीं होता तो, किसी नेता ने संसद में कहा था तुम्हारे सिर पर भी एक बाल नहीं है तो, क्या सिर बेकार हो गया इसे काट देना चाहिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, मुझे गर्व है कि जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने और चीन ने गलबान में घुसने का दुस्साहस किया तो, हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों की गर्दन तोड़ कर चीन की सीमा में वापस भेज दिया।

जेपी नड्डा गंगोत्री में

मोदी-धामी की डबल इंजन सरकार उत्तराखंड का विकास कर रही है

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 9 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का फायदा मिला है। 16 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत का ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल पहुंचाने का सपना पूरा हो रहा है। सड़को का निर्माण हो रहा है। वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा किया है, जिसका लाभ 20 लाख सैनिकों को मिला है।

झूठे-वादे कर रहे हैं कांग्रेस-आप

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दिल्ली में 400 नौकरी नहीं दी, यहां एक लाख रोजगार, 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता, दिल्ली में ढेला दिया है क्या तुमने? कमलनाथ आ गए थे थोड़े दिन के लिए और कहा था बेरोजगारी भत्ता देंगे, ढेला नहीं दिया। एक नया पैसा नहीं दिया। क्या राहुल गांधी मध्यप्रदेश, छ्तीसगढ़, पंजाब में जब सरकार थी तो कभी बेरोजगारी भत्ता दी थी? यहां झूठ बोलने आ गए, ये दे देंगे, वो दे देंगे। इनका बस चलेगा तो कहेंगे सूरज – चंद्रमा भी पकड़ के तुम्हारे हाथ में थमा देंगे।

पुष्कर का मतलब सरोवर होता है और कमल सरोवर में ही खिलता है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने पहाड़ों पर रेल देने का काम किया। मोदी जी और पुष्कर धामी की सरकार में तेजी से पहाड़ों पर रेल चले उसके लिए काम हो रहा है। पुष्कर का मतलब सरोवर, तालाब होता है और कमल तालाब में ही खिलता है। चौहान ने PUSHKAR का मतलब बताते हुए कहा कि P – Protector -रक्षक (गरीबों के अधिकारों की रक्षा करने वाला), U – Useful -उपयोगी (उत्तराखंड के विकास के लिए कारगर साबित होंगे) , S – Selfless – स्वार्थरहित (अपनी चिंता छोड़ सदैव प्रदेश की जनता की भलाई के लिए सोचने वाला) , H – Hard-working, मेहनती (दिन और रात एक कर काम करने वाला), K – Kind – दयालु (जनता के लिए संवेदनशीलता), A – Authentic – प्रमाणिक सच्चा (सच्चा और ईमानदार), R – Reliable (भरोसेमंद व्यक्तित्व, जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होता है।

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान

कांग्रेस के 4 धाम – सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मोदी और धामी की सरकार मिलकर उत्तराखंड को पूरी तरह से बदल कर रख देगी। तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री चार धाम है। लेकिन कांग्रेस के चार धाम सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा है।

चौहान ने कहा कि जब, हरीश रावत मुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब इन्हीं धामों के गुण गाते थे, एक तरफ विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार और दूसरी तरफ हरीश रावत ट्वीट कर रहे थे, मन तकलीफ से भरा हुआ है। वे कांग्रेस के बारे में कह रहे थे पार्टी में कई मगरमच्छ आ गए।

राहुल बाबा को न हिंदू के बारे में पता, न ही हिंदुत्व के बारे में कुछ पता है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल बाबा हिंदू और हिंदुत्व की बात करते हैं। राहुल बाबा ना तुम हिंदू जानते हो, ना तुम हिंदुत्व जानते हो। तुम तो यहां पहाड़ों पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी खुलवा रहे हो। ये कांग्रेस की सोच है और ये सोच उत्तराखंड को तबाह और बर्बाद करके रख देगा। राहुल बाबा उत्तराखंड की जनता अभी भूली नहीं है।

गंगोत्री में नड्डा की जनसभा

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जब उत्तराखंड की मांग को लेके उत्तराखंड की जवान निकले थे तब उन पर गोली चलवाई थी? राहुल गांधी, श्रीमती सोनिया गांधी भूल गए क्या ? कांग्रेस ने उत्तराखंड की पहचान, भ्रष्टाचार और कुशासन के रूप में दी थी। कांग्रेस की जब सरकार थी तो लूटो, खाओ और मौज करो बस यही सिद्धांत चलता था।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आप, कांग्रेस, सपा-बसपा का कुछ बचा नहीं है। उनकी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से नहीं है। कांग्रेस, आप, सपा-बसपा ये दूसरे नंबर की लड़ाई लड़ रहे हैं और एक दूसरे की टांग पकड़ कर खींच रहे हैं।

Pls क्लिक

स्वर्गीय लता मंगेशकर के सम्मान में उत्त्तराखण्ड में राजकीय शोक

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *