भाजपा ने पांच साल में सिर्फ भ्र्ष्टाचार करने वाले सीएम बदलने का काम किया
राहुल गांधी ने मंगलौर व अल्मोड़ा/ जागेश्वर में जनता से किया कनेक्ट
कुमाऊं के ताम्र उद्योग को विकसित कर रोजगार देंगे
अविकल उत्त्तराखण्ड
मंगलौर/ अल्मोड़ा/ । उत्त्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने एक ही दिन एक दूसरे पर हमला बोला। गुरुवार को पीएम मोदी ने श्रीनगर की रैली में डबल ब्रेक वाली कांग्रेस सरकार को कोसते हुए भाजपा के लिए वोट मांगा ।
दूसरी ओर, राहुल गांधी ने मंगलौर व अल्मोड़ा में दो रैली कर भाजपा के तीन सीएम बदलने पर कड़े प्रहार किए। जागेश्वर में पारंपरिक ताम्र उद्योग को बढ़ावा देकर बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया। किसान बिल का मुद्दा उठा कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रही।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने पांच साल में चोरी करने वाले सीएम को बदला। सीएम चोरी करते गए और फिर हटते गए।
कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रचार में उत्त्तराखण्ड आये राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सोचते हैं कि सभी को उनसे डर लगता है लेकिन उन्हें नरेंद्र मोदी से डर नहीं लगता। मोदी के अहंकार को देख हंसी आती है।
राहुल ने कहा कि मोदी कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ। सारा विकास 2014 के बाद हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि 2014 से पहले क्या जादू से बन गयी थी सड़कें,उद्योग, फैक्टरी आदि।
जनता के जोश को देख राहुल यहीं नहीं रुके । बोले कि नरेंद्र मोदी के आने के बाद ही हिंदुस्तान जागा उससे पहले सोया हुआ था।
राहुल गांधी ने कहा कि अब पीएम मोदी नोटबन्दी,काला धन , 2 करोड़ रोजगार, 15 लाख व जीएसटी पर कुछ नहीं बोलते। राहुल ने जनता से पूछा कि क्या काला धन समाप्त हो गया? 2 करोड़ नौकरी मिल गयी? 15लाख रुपए खाते में आ गए ?
राहुल ने सवालिया अंदाज में कहा कि पीएम मोदी कोरोना संकट में लोगों से थाली बजवाते रहे और मोबाइल की लाइट चमका कर कोरोना भगाते रहे।
मंगलौर की रैली में राहुल गांधी ने एक नयी बात बोली। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि राहुल उनकी सुनता नहीं। पीएम मोदी की इस बात का अर्थ समझाते हुए राहुल ने कहा कि वे न तो ईडी से डरते हैं और न ही सीबीआई से। मुझ पर किसी का दबाव नहीं चलता। और पीएम चाहते है कि सभी उनसे डरें।
कोरोनाकाल में मोदी सरकार की विफलता गिनाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार ने दस साल में मनरेगा आदि योजनाओं को चलाकर 27 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से निकाला। जबकि मोदी सरकार ने सात साल में 23 करोड़ लोगों को वापस गरोबी रेखा के अंदर डाल दिया।
पेट्रोल, डीजल व गैस सिलिंडर की महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि जनता का सारा पैसा मोदी अरबपति मित्रों की जेब में जा रहा है। छोटे व्यापारी,मजदूर व युवाओं का मोदी काल में बहुत नुकसान किया गया।
जागेश्वर की जनसभा में राहुल गांधी ने स्वर्गीय जनरल बीसी जोशी को श्रद्धांजलि देते हुए स्थानीय हस्त कला व ताम्र शिल्प कला के जरिये रोजगार सृजन का वादा किया। इस इलाके में हरि प्रसाद टम्टा शिल्प कला संस्थान खोलने व डेयरी उद्योग के जरिये स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में मोदी सरकार के गलत निर्णय की वजह से लाखों मजदूर पैदल घर लौटे। लाखों लोगों का रोजगार छिन गया।
दोनों रैलियों में राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणा पत्र में चार धाम चार काम का खाका फिर पेश किया।
Plss clik- मोदी की श्रीनगर रैली
गढ़वाल की विख्यात विभूतियों, जनरल बिपिन रावत, स्थानीय देवी -देवता माँ धारी व कमलेश्वर महादेव को प्रणाम कर नया चुनावी “लुक” दे गए पीएम मोदी
श्रीनगर में कहा, डबल ब्रेक वाली कांग्रेस को 14 फरवरी के दिन कर दो ” ब्लॉक”
#avikaluttarakhand #AssemblyElections2022 #voters #CongressParty #UttarakhandNews #BJP4IND #Election2022 #HindiNews #AapParty #ElectionCommissionOfIndia
ब्रेकिंग- सपा प्रत्याशी ने बसपा को दिया समर्थन
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245