पीएम मोदी इस बार पहले से बेहतर खेल गए इमोशनल कार्ड

गढ़वाल की विख्यात विभूतियों, जनरल बिपिन रावत व स्थानीय देवी -देवता माँ धारी व कमलेश्वर महादेव को प्रणाम कर नया चुनावी “लुक”  दे गए पीएम मोदी

कहा, डबल ब्रेक वाली कांग्रेस को 14 फरवरी के दिन कर दी ब्लॉक

अविकल थपलियाल

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर उत्त्तराखण्ड की धरती पर इमोशनल कार्ड खेला। गुरुवार की दोपहर राहुल गांधी जागेश्वर व मंगलौर के मतदाताओं को भाजपा की असलियत बता रहे थे तो पीएम मोदी ने श्रीनगर में कांग्रेस को गरियाने के साथ भावनाओं का ज्वार भी खूब पैदा किया।

उम्मीद के मुताबिक पीएम मोदी ने श्रीनगर की चुनावी जनसभा में 2017 की तरह गढ़वाली में अभिवादन तो किया ही। साथ ही शक्ति व सुरक्षा की प्रतीक मां धारी देवी व कमलेश्वर महादेव की पावन धरती को प्रणाम कर स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं को छूने की कोशिश की।

2019 के लोकसभा चुनाव में काशी में हो रहे मतदान के दिन बाबा केदारधाम में अपनी मौजूदगी की याद दिलाई। कहा कि उस दिन उनके संसदीय क्षेत्र में चुनाव था लेकिन बाबा केदार ने पुकारा तो सीधे चले आये।

थोड़ा और आगे बढ़ते हुए यह भी कह गए कि वे दिल्ली से वर्चुअल रैली कर रहे थे। लेकिन उनका मन उत्त्तराखण्ड के लिए ही भागता था। और जब मनोरथ सच्चा हो तो बद्री केदार इच्छा पूरी कर ही देते हैं। उनके आशीर्वाद , चुनाव आयोग व मौसम की कृपा से आपके दर्शन करने व आशीर्वाद लेने का  सौभाग्य मिला। मोदी ने फिर कहा कि उनका देवभूमि से बहुत लगाव है ।

इस बार श्रीनगर की चुनावी सभा में पीएम मोदी का होमवर्क पहले से बेहतर रहा। गढ़वाल की विख्यात विभूतियों का जिक्र किया। माँ कर्णवती, वीर तीलू रौतेली, वीर माधो सिंह भंडारी व  सुमाणी गांव के पंथया दादा का नाम ले तालियां बटोर ली।

अपने कामकाज के ब्यौरे को सिलसिलेवार रिपीट करने के साथ फौजी मतों को जेहन में रखते हुए जनरल विपिन रावत को शिद्दत से याद किया। चूंकि, श्रीनगर से बद्री केदार से लेकर गंगोत्री -,यमुनोत्री व लैंसडौन कोटद्वार तक फैले फौजी परिवारों तक संदेश आसानी से पहुंचाया जा सकता है। लिहाजा, पीएम मोदी कह बैठे कि गढ़वाल के सपूत जनरल बिपिन रावत से जुड़ी यादें उन्हें भावुक कर रही है।

जनरल रावत ने दिखाया कि पहाड़ जैसा साहस व हिमालय जैसी ऊंची सोच क्या होती है। लेकिन जनरल रावत को सड़क का गुंडा कहने वाली कांग्रेस आज उनके कट आउट लगा वोट मांग रही है। कुर्सी के लिए कांग्रेस किसी भी सीमा तक जा सकती है। इससे उन्हें बहुत तकलीफ होती है।

चूंकि, उत्त्तराखण्ड में सैन्य परिवार चुनाव में अहम भूमिका में देखे गए हैं। लिहाजा, पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने व जनरल रावत को सीडीएस बनाने पर की गई सियासत का उल्लेख कर जनता से जवाब देने की अपील की। मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच सिर्फ सत्ता के सुख तंक सीमित है इसलिए वे बलिदान का मूल्य नहीं समझते। और शहीदों का मजाक उड़ाते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने देहरादून में  पांचवां धाम सैन्य धाम की नींव रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने वन रैंक वन पेंशन की उपलब्धि  की भी याद दिलाई।

इसके अलावा पीएम मोदी ने उत्त्तराखण्ड के बाबत अपनी सरकार की तमाम कार्यों को गिनाते हुए डबल ब्रेक की कांग्रेस पार्टी को मतदान के दिन ब्लाक करने की भी अपील की।

10 फरवरी की श्रीनगर रैली का लाइव प्रसारण पौड़ी संसदीय सीट की 14 विधानसभाओं में किया गया।

चटख धूप होने की वजह से रैली में जनता की संतोषजनक मौजूदगी देखी गयी। पीएम मोदी की रैली के बाद मंच पर मौजूद पार्टी प्रत्यशियों के चेहरे खिले नजर आए।

Pls क्लिक- राहुल गांधी ने किया भाजपा पर प्रहार

मोदी से नहीं डरता लेकिन अहंकार देख आती है हंसी -राहुल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *