देखें, उत्त्तराखण्ड में किस दल की घट-बढ़ रही धड़कन

सीएम पुष्कर धामी खटीमा से हारे

पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव हारे

चुनाव परिणाम- भाजपा 48 व कांग्रेस 18 सीट, बीएसपी 02 व निर्दलीय 02 पर चुनाव जीते

उत्त्तराखण्ड में एक लाख से अधिक पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद evm के वोटों की गिनती जारी

चुनावी रुझान व नतीजों के लिए “अविकल उत्त्तराखण्ड ” को करते रहिए क्लिक

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में सीएम कुर्सी के प्रबल दावेदार सीएम पुष्कर सिंह धामी व पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव हार गए। दोनों की हार से काँग्रेस व भाजपा के अंदरूनी समीकरण काफी हद तक बदल गए हैं।

सीएम धामी को काँग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी ने हराया। जबकि लालकुआं से भाजपा के मोहन बिष्ट ने हरीश रावत को शिकस्त दी। उधर,सल्ट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रावत को भाजपा के महेश चंद्र जीना ने हरा दिया।

धामी व हरीश रावत अपने अपने दल में सीएम पद के दावेदारों में शुमार थे।

जीते- जसपुर से कांग्रेस आदेश चौहान, बाजपुर से कांग्रेस के यशपाल आर्य, गदरपुर से भाजपा के अरविंद पांडेय, व सितारगंज से भाजपा प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा व गंगोलीहाट से भाजपा के फकीर राम टम्टा ने कांग्रेस प्रत्याशी खजान चंद्र गुड्डू हराया। हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत चुनाव जीत गयी। ऋषिकेश से भाजपा के प्रेमचंद्र अग्रवाल व पुरोला से भाजपा के दुर्गेश लाल चुनाव जीत गए। लोहाघाट से कांग्रेस के खुशहाल सिंह  अरविंद पांडेय, मुन्ना चौहान जीते। मसूरी से भाजपा के गणेश जोशी चुनाव जीत गए। टिहरी से भाजपा के किशोर उपाध्याय व नरेन्द्रनगर से सुबोध उनियाल चुनाव जीत गए। लक्सर से बसपा के शहजाद जीत गए। धर्मपुर से भाजपा के विनोद चमोली चुनाव जीत गए। बद्रीनाथ से कांग्रेस के राजेन्द्र भंडारी व श्रीनगर से धन सिंह रावत चुनाव जीत गए। कैंट से भाजपा की सविता कपूर व धर्मपुर से विनोद चमोली, राजपुर से खजान दास व सहसपुर से सहदेव पुंडीर व नैनीताल से सरिता आर्य चुनाव जीत गए।

दोनों चुनाव हारे

किच्छा से काँग्रेस के तिलकराज बेहड़ चुनाव जीत गए।

हल्द्वानी से कांग्रेस के सुमित ह्रदयेश चुनाव जीत गए। कोटद्वार से ऋतु खंडूड़ी व रायपुर से उमेश कॉऊ चुनाव जीत गए। लैंसडौन से भाजपा के दिलीप रावत, हरिद्वार से मदन कौशिक, रामनगर से दीवान सिंह बिष्ट, कालाढूंगी से बंशीधर भगत,चकराता से प्रीतम सिंह,डोईवाला से बृजभूषण गैरोला चुनाव जीत गए।

उत्त्तराखण्ड में विधानसभा की 70 सीट की जारी मतगणना में भाजपा स्पष्ट बढ़त बनाती दिख रही । शुरुआत के पहले घण्टे में पल पल सीटों का रूझान बदलता दिख रहा है। लेकिन दूसरे घण्टे की मतगणना में भाजपा ने तेजी से बढ़त बनानी शुरू की।

सुबह 8 बजे सबसे पहले 1 लाख से अधिक पोस्टल बैलेट गिने गए। शुरुआती पहले घण्टे में भाजपा व कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा था। लेकिन बाद में भाजपा आगे हो गयी।

कुल 166325 डाक मतपत्र में से 107314 मतपत्र चुनाव आयोग तक पहुंचे। इन मतों की गिनती के बाद EVM के मतों की गिनती शुरू हुई। प्रदेश के 13 जिला मुख्यालयों में मतों की गिनती की जा रही है।

उत्त्तराखण्ड के चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों से 5 प्रतिशत अधिक मतदान किया। पर्वतीय इलाके की 34 में से 33 सीट पर हुए मतदान में महिलाओं ने बाजी मारी। पूर्व सैनिक, युवा व कर्मचारी मतों की भी अहम भूमिका देखी जा रही है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट results. eci. gov. in पर मतगणना के ताजे रुझान देख सकते हैं।

पोस्टल बैलेट एक नजर में- घर से वोट – 16858,सर्विस वोटर – 94471,चुनावकर्मी – 58048

विधानसभा सीट-70,कुल उम्मीदवार- 632,कुल मतदान- 65.37

कुल मत- 82.66 लाख, कुल मत पड़े -5342462 पुरुष.-62.60%, महिला-म.-67.20%

विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ी खास खबर

आज फैसले का दिन, आने वाली है नयी सरकार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *