मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, भ्र्ष्टाचार में लिप्त प्रो. वैसला की चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर बैक डेट में की गई थी नियुक्ति
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भ्र्ष्टाचार में लिप्त प्रो. कुंवर सिंह वैसला की विपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी विवि में रजिस्ट्रार पद पर नियुक्ति पर रोक लगा दी है।
इस संदर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से सचिव, तकनीकी शिक्षा को एक पत्र भेजा है। पत्र में साफ लिखा है कि उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 में आचार संहिता का उल्लंघन कर बैक डेट 7 जनवरी से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी प्रो. कुंवर सिंह वैसला की विपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्ति किये जाने के बाबत आयोग को शिकायत मिली है। लिहाजा, भारत निर्वाचन आयोग के आचार संहिता सम्बन्धी दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जाय।
आगरा निवासी सुधीर पांडेय ने ई मेल के जरिये मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भ्र्ष्टाचार में लिप्त प्रो.वैसला की नियुक्ति की शिकायत की थी।
निर्वाचन अधिकारी के पत्र के बाद वैसला की कुलसचिव के पद पर तैनाती रुक गयी है। अब आदर्श आचार संहिता में जॉइनिंग नहीं हो सकती।
इससे पूर्व बैक डेट में शिक्षकों के ट्रांसफर व तैनाती पर भी शासन को रोक लगाने पर मजबूर होना पड़ा था। शिक्षकों की ट्रांसफर सूची में काफी गड़बड़ियां पकड़ी गई थी।
देखें पत्र की मूल भाषा
सेवा में,
सचिव,
तकनीकी शिक्षा,
उत्तराखण्ड शासन।
विषय
सचिव, तकनीकी शिक्षा द्वारा उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 में आचार संहिता का उल्लंघन कर बैक डेट से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी प्रोफ कुंवर सिंह वैसला की वित्रि कुमाँयू प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्ति का आरोप।
महोदय,
उपरोक्त विषयक श्री सुधीर कुमार 128 पांडव नगर, शाहगंज, आगरा-282010 का पत्र दिनांक 11 जनवरी 2022 को ईमेल आईडी- bhargava_1306@rediffmail.com के द्वारा इस कार्यालय में प्राप्त हुआ है। सम्बन्धित पत्र में सचिव, तकनीकी शिक्षा द्वारा उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 में आचार संहिता का उल्लंघन कर बैक डेट से भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी प्रोफ कुंवर सिंह वैसला की वित्रि कुमॉयू प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर दिनांक 07.01.2022 के पत्रांक द्वारा नियुक्ति किये जाने का उल्लेख किया गया है।
अतः उक्त सम्बन्ध में मुझे निवेदन सहित यह कहने के निदेश प्राप्त हुए हैं कि कृपया उक्त प्रकरण पर भारत निर्वाचन आयोग की आचार संहिता में दिये गये तद्विषयक निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें। संलग्नक-यथोपरि ।
भवदीय,
पू०सं०-323,
/ XXV – 59/2021 तददिनांकित।
(मस्तू दास)
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी,
Pls clik
एक्शन- कांग्रेस के सभी पदों से किशोर उपाध्याय की छुट्टी
कोरोना से तीन की मौत,संक्रमित मरीज भी तेजी से बढ़ रहे
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245