निर्वाचन आयोग के अनुसार लगभग 65.1 प्रतिशत मतदान की खबर है। वास्तविक मतदान का आंकड़ा 15 फरवरी की शाम तक आने की उम्मीद है।
मतदाताओं ने सीएम धामी- हरदा समेत कई दिग्गजों की लिखी किस्मत
मैदानी जिले दून, हरिद्वार व उधम सिंह नगर में 2017 के मुकाबले कम मतदान की खबर
कुल मतदाता- 8266644, उम्मीदवार 632 और विधानसभा सीट 70
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड विधानसभा की 70 सीटों के लिए हुए चुनाव में लगभग 65.1 प्रतिशत मतदाताओं ने 632 उम्मीदवारों की किस्मत लॉक कर दी। मतगणना 10 मार्च को होगी। मतदान के दौरान गड़बड़ी की कोई घटना सामने नही आई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि मतदान में लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मतदान सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक चला।
उत्तराखण्ड में सुबह से ही मौसम साफ रहा। दिन चढ़ते ही मतदान में तेजी आई और मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लग गयी। सुबह 11 बजे तक 18.97 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 1 बजे 35.21 प्रतिशत मतदाता ईवीएम का बटन दबा चुके थे। 3 बजे तक 49.24 व 5 बजे तक 59.37 मतदान हो चुका था।
टिहरी, पौड़ी व देहरादून जिले में मतदान की रफ्तार अन्य जिलों की अपेक्षा कम देखी गयी। मतदान केंद्रों में सेनेटाइजर मास्क व ग्लब्स का इंतजाम किया गया था।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 14 फरवरी, 2022 को राज्य की सभी 70 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11.697 मतदेय स्थलों, पर मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो चुका है। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में राज्य में लगभग 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान पार्टियों के संग्रह केन्द्र पर लौटने के पश्चात की मतदान के प्रतिशत वास्तविक आंकड़े जारी किए जा सकेंगें।
܀ राज्य में लगभग 80 हजार अधिकारियों / कर्मचारियों तथा लगभग 40 हजार सुरक्षा कर्मियों, जिसमें केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल सहित लगभग 1.20 लाख कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के सफल सम्पादनार्थ मतदान कार्मिक आदि के रूप में निर्वाचन संबंधी विभिन्न दायित्वों के लिए तैनात किया गया था।
܀ आज मतदान के दिनांक को मॉकपोल से मतदान की समाप्ति तक लगभग 137 बी.यू. तथा 155 सी. यू. एवं 294 वीवीपैट में कुछ तकनीकी खराबी की सूचना प्राप्त हुई थी जिन्हें तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेटों के द्वारा रिजर्व मशीनों से बदल दिया गया था। मतदान पार्टियों के वापस संग्रह केन्द्र पर लौटने के पश्चात ही इस संबंध में अंतिम आंकड़े जारी किए जा सकेंगें ।
܀ मतदान की समाप्ति के पश्चात दिनांक 14 फरवरी, 2022 की देर रात्रि तक 11, 697 मतदान पार्टियों में से 9,385 मतदान पार्टियां दिनांक 14 फरवरी, 2022 को ही संग्रह केन्द्रों पर लौट जायेंगी और शेष दूरस्थ क्षेत्र की कुल 2,312 मतदान पार्टियां दिनांक 15 फरवरी, 2022 को संग्रह केन्द्रों पर लौटेंगी।
܀ मै, राज्य के उन सभी संभ्रान्त नागरिकों / मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहती हूँ जिन्होंने कोविड के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मतदान में प्रतिभाग कर, मतदाता के रूप में अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का निर्वहन किया। मै निर्वाचन ड्यूटी में तैनात उन सभी अधिकारियों / कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगी जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं स्वतंत्र तथा निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभायी। मैं सभी राजनैतिक दलों तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की भी बहुत-बहुत आभारी हूँ जिन्होंने राज्य की आपसी भाईचारे की परम्परा को कायम रखते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन में अपना विशेष योगदान दिया गया।
܀ मै राज्य के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया की बहुत बहुत आभारी हूँ कि निर्वाचन प्रक्रिया में उनके अतुलनीय सहयोग से प्रत्येक नागरिक / मतदाता की पहुँच सुगम हो सकी।
ह० सौजन्या
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड।
प्रतिलिपिः-
2022
महानिदेशक, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड को सभी समाचार पत्रों में निशुल्क प्रकाशनार्थ प्रेषित।
विधानसभा चुनाव से जुड़े आंकड़े
कुल उम्मीदवार- 632
पुरुष – 569
महिला – 63
निर्दलीय –
कुल मतदाता- 8266644
सामान्य मतदाता- 8172173
पुरुष- 4238890
महिला- 39322995
सर्विस- 94471
100 साल सेअधिक आयु के मतदाता- 1556
80 प्लस मतदाता- 158621
Pwd electors – 71588
निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिक -79315
महिला कार्मिक- 5136
पीठासीन अधिकारी- 13910
माइक्रो आब्जर्वर – 1069
Evm and VVPAT – 18119
चुनाव में लगे वाहनों की संख्या
हल्के वाहन- 9068
भारी वाहनों की संख्या- 3788
ट्रकों/ मिनी ट्रकों का कुल योग- 720
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के मामले- 1689
कैश जब्त- 4,26,61,319
( पिरान कलियर, रायपुर,काशीपुर, कैंट,डोईवाला,रुड़की, ऋषिकेश,मसूरी व केदारनाथ) में फ्लाइंग स्क्वाड व इनकम टैक्स विभाग की रेड में पकड़े गए।
शराब जब्त- 92,336.71 लीटर
कुल लाइसेंसी हथियार-56773
जमा किये गए हथियार- 48886 (86.11 प्रतिशत)
126उम्मीदवारों ने शपथ पत्र फार्म 26 में आपराधिक मामले का उल्लेख किया है।
2017 में मतदान प्रतिशत
67.22
पुरुष- 65.74
महिला- 68.84
Pls clik
उत्त्तराखण्ड में दोपहर 3 बजे तक ये रहा मत प्रतिशत
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245