ब्रेकिंग- दिल्ली में शाह से तीरथ की वन टू वन गुफ्तगू, अन्य नेताओं से भी करेंगे मुलाकात

रविवार तक विभिन्न मंत्रियों व संगठन नेताओं से करेंगे बैठक

पर्यावरण दिवस पर उत्त्तराखण्ड में रोपा पौधा

अविकल उत्त्तराखण्ड

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सीएम एयरपोर्ट से सीधे से शाह के आवास पर पहुंचे। दोनों के बीच लगभग 1 घन्टे तक वन टू वन विभिन्न मुद्दों पर बात हुईं ।

सीएम बनने के बाद तीरथ सिंह रावत की केंद्रीय नेताओं से मुलाकात नही हो पायी थी। लिहाजा शुक्रवार की सांय शाह से मुलाकात का समय तय होते ही सीएम शनिवार की सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए उड़ लिए। उनके साथ गृह सचिव नितेश झा भी साथ गए।

सूत्रों के मुताबिक शाह से लंबी बातचीत के बाद सीएम ने उत्त्तराखण्ड सदन पहुंच पर्यावरण दिवस पर रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन के प्रांगण पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर काम किया जा रहा है। हम सभी को वृक्षारोपण कर इसमें अपना योगदान देना चाहिए। यह विषय हम सब के जीवन से जुड़ा है। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में आज हमने कई घोषणाएं भी की है। राज्य में स्थित समस्त गांवों एवं गांवों के आस-पास के क्षेत्र में स्थित तालाबों/जल निकायों, जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं, उन सब का अगले 01 वर्ष में पुनर्जीवन किया जायेगा तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में जलवायु परिवर्ततन सम्बन्धी कार्यों को मुख्यधारा में लाने हेतु राज्य में क्लाईमेंट बजटिंग प्रारम्भ किया जायेगा।
इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी जगमोहन सुन्द्रियाल, अपर प्रमुख वन संरक्षक/नोडल अधिकारी ग्रीन इश्यू डा0ॅ एस0डी0 सिंह, अपर स्थानिक आयुक्त श्रीमती ईला गिरी व मुख्य व्यवस्था अधिकारी रंजन मिश्रा उपस्थित थे।

अपनी इस दिल्ली यात्रा के दौरान सीएम की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी व डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात होनी है। इस बीच, भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक में भी सीएम तीरथ शामिल होंगे।

सीएम तीरथ रविवार को भी दिल्ली रहेंगे। दो दिवसीय दिल्ली यात्रा में उत्त्तराखण्ड के राजनीतिक हालात व विकास कार्यों पर भी चर्चा होगी। कोरोना को लेकर राज्य सरकार की कोशिशों के अलावा सीएम के उपचुनाव के बाबत भी अहम निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

हालांकि, केंद्रीय चुनाव आयोग ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश भर के उपचुनावों पर रोक लगाई हुई है। सीएम तीरथ को 10 सितम्बर से पहले विधायकी का चुनाव लड़ना है। कोरोना की वजह से टले उपचुनावों को लेकर भी भाजपा आलाकमान सीएम तीरथ से बात कर किसी सर्वमान्य फार्मूले की दिशा में भी कदम बढ़ाएगा।

Pls clik

गंभीर- उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना डेथ रेट, ग्राफ 2 प्रतिशत तक

सतत विकास लक्ष्य में उत्तराखण्ड तीसरे व बेहतर कानून व्यवस्था में टॉप पर

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *