आज पांच बजे होगी मंत्रियों की शपथ

देहरादून। भाजपा ने उत्त्तराखण्ड में व्यापक फेरबदल की रणनीति तैयार की है। इसके तहत हरिद्वार से पार्टी विधायक मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने इस बाबत कौशिक की नियुक्ति का पत्र जारी किया है।
त्रिवेंद्र सरकार में कौशिक शहरी विकास व संसदीय कार्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उधर,भाजपा संसदीय बोर्ड मंत्रियों के नामों पर मंथन कर रहा है।

भाजपा संकट और हल, सभी खबरें एक क्लिक पर
… जब शिष्य तीरथ के चुनाव में पुत्र मोह में नहीं फंसे खंडूडी

