महाकुंभ में आसमान से झरते फूलों ने खुश कर दिया संत समाज को,देखें वीडियो

अविकल उत्त्तराखण्ड

हरिद्वार। …पहले शाही स्नान पर आसमान से फूल झरते ही शाही स्नान के लिए जा रहे साधु संतों का गुस्सा काफूर हो गया। डमरू की आवाज के साथ जयकारे लगने लगे। नये सीएम तीरथ सिंह रावत ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कह दिया था महाकुंभ में पुष्प वर्षा से संत समाज का स्वागत किया जाएगा। कुम्भ में किसी को रोका टोका नहीँ जाएगा। अलबत्ता, कोविड नियमों का पालन भी होगा।

दरअसल, इससे पूर्व यह खबरें आ रही थी कि अखाड़े व संत समाज कुम्भ की व्यवस्था को लेकर खुश नहीं है। संघ व भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व तक भी यह नाराजगी पहुंचाई गई। लिहाजा, सीएम की कुर्सी संभालने के बाद तीरथ सिंह रावत ने संतों के स्वागत के लिए आईजी से बात की।

कुम्भ मेला 2021के पहले शाही स्नान का मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड तीरथ सिंह रावत द्वारा पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत किया गया। पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल के निर्देश पर प्रभु  सिविल एवियेशन के हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला सुरजीत सिंह पँवार और निरीक्षक अनुराग कुमार भी शाही स्नान में जा रहे अखाड़ों के शाही जुलूस पर पुष्प वर्षा एवं हेलीकॉप्टर में मार्गदर्शन हेतु मौजूद रहे। नागरिक उड्डयन सचिव आशीष चौहान द्वारा उकाडा के माध्यम से हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया। लगभग छह घण्टे के दौरान बारह क्विंटल से अधिक गुलाब, गेंदा और अन्य पुष्पों की पखुडियां सात संन्यासी अखाड़ों के हरकी पैड़़ी पर शाही स्नान हेतु जाने के मार्ग में संतों पर वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया।


इस दौरान कांगडी स्थित हैलीपैड पर बड़ा उदासीन अखाड़ा के सचिव महंत अग्रदास जी, कोठारी महंत दामोदर दास एवं महंत कमल दास आदि संत उपस्थित थे। जूना, आह्वान, अग्नि, निरंजनी, आनंद, महानिर्वाणी एवं अटल अखाड़ों द्वारा शाही स्नान किया गया। हरिद्वार में हर की पैड़ी एवं शंकराचार्य चौक पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वयं एवं हैलीकॉप्टर द्वारा भी पुष्पवर्षा की गयी। हरकी पैड़ी पर इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।
संतों द्वारा उत्तराखण्ड सरकार के इस कदम की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी।

हेलीकाप्टर से फूलों की बारिश के निर्देश दिए। इसके अगले दिन गुरुवार को सपत्नीक हरिद्वार पहुंचे। संतों का स्वागत किया। और जब शंकराचार्य चौक से निरंजनी अखाड़े के संत स्नान के लिए जा रहे थे । ठीक उसी समय गड़गड़ाहट करते हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। हेलीकाप्टर में बैठे एसपी सुरजीत पंवार के निर्देशन में अखाड़ों के साधू संतों पर पुष्प वर्षा की गई।

पुष्प वर्षा से आह्लादित संत समाज ने इसके लिए सीएम को धन्यवाद भी किया। और लम्वे समय  से राज्य सरकार को लेकर अखाड़ों के गुस्सा भी शांत हुआ।

महाकुंभ हरिद्वार 2021 से जुड़ी खबरें,pls क्लिक

सीएम ने फूल बरसा संतों का लिया आशीर्वाद, आईआएस शैलेश बगौली बने सीएम सचिव

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *